बैतूल में किसानों और सर्वहारा वर्ग की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर निकाली जाने वाली सूर्य पुत्री, जीवन दायिनी मां ताप्ती की चुनरी पद यात्रा इस वर्ष भी 15 नवंबर को निकाली जाएगी। इस यात्रा का आयोजन पूर्व विधायक न
.
इस वर्ष यह यात्रा शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 को प्रातः 7 बजे लल्ली चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद प्रारंभ होगी। यात्रा लल्ली चौक, थाना चौक, टिकारी अखाड़ा चौक, कारगिल चौक, सदर होते हुए ग्राम धनोरा, भडूस, महदगांव, डहरगांव और खेडी से गुजरकर ताप्ती घाट पर दोपहर 2 बजे पहुंचेगी।
यहां मां ताप्ती को चुनरी अर्पण कर पूजा-अर्चना और विशेष हवन का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। चुनरी यात्रा में हर वर्ष युवा, किसान और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। पूर्व विधायक निलय विनोद डागा ने क्षेत्र के लोगों से यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।
#परव #वधयक #नकलग #कम #लब #चनर #यतर #कसन #क #खशहल #क #लए #बतल #स #पदल #तपत #घट #जएग #नलय #वनद #डग #Betul #News
#परव #वधयक #नकलग #कम #लब #चनर #यतर #कसन #क #खशहल #क #लए #बतल #स #पदल #तपत #घट #जएग #नलय #वनद #डग #Betul #News
Source link