इंदौर में यातायात सुधार और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर रोशन राय सहित जिला प्रशासन और यातायात पुलिस के अधिकारियो
.
इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने फुटपाथ और पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात सुधार के लिए व्यापारियों और दुकानदारों को फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के संबंध में समझाइश दी जाए।
समझाइश के बाद भी सुधार नहीं होने पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने इस संबंध में व्यापारियों और दुकानदारों से भी चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने यातायात सुधार के लिए सभी जरूरी कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मैराथन दौड़ का 9 नवंबर को आयोजन
इंदौर में विधिक सेवा सप्ताह के दौरान न्यायोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। विधिक सेवा सप्ताह में 9 नवंबर को विधिक जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। इस दौड़ की व्यापक तैयारियां जारी हैं।
बताया गया कि विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 4 से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रशासन, पुलिस, एवं शासन के अन्य विभागों के समन्वय से पैरालीगल वालेंटियर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ता, न्यायालयीन / विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विधिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्थानीय एनजीओ एवं स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ 9 नवंबर को आयोजित की गई है।
यह दौड़ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीपी शर्मा के मार्गदर्शन में होगी। मैराथन दौड़ के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मैराथन दौड़ के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं, निर्णय लिया गया कि मैराथन दौड़ नेहरू स्टेडियम, इंदौर से प्रातः 6:30 बजे प्रारंभ होकर जीपीओ चौराहा, शिवाजी वाटिका, गीताभवन, पलासिया, हाई कोर्ट, रीगल चौराहा होते हुए जिला न्यायालय के वाहन स्टैंड मैदान में सम्पन्न होगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fcollector-visited-bengali-chauraha-area-133917718.html
#कलकटर #न #बगल #चरह #कषतर #क #दर #कय #यतयत #सधर #क #लए #सभ #जरर #वयवसथए #और #करय #करन #क #नरदश #दए #Indore #News