0

US Election: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हुई पहली बातचीत, जानें किसने क्या कहा? – India TV Hindi

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप। - India TV Hindi

Image Source : PTI
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप।

नई दिल्लीः अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर पहली बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने ट्रंप से वार्ता करने के बाद अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर यह जानकारी शेयर की है। 


पीएम मोदी ने लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।

इससे पहले दोपहर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी थी। ट्रंप के विजयी घोषित होने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’

Latest World News



Source link
#Election #अमरक #क #रषटरपत #चनव #जतन #क #बद #टरप #और #पएम #मद #क #बच #हई #पहल #बतचत #जन #कसन #कय #कह #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-election-2024-first-conversation-between-trump-and-pm-modi-after-winning-presidential-election-2024-11-06-1088772