0

US Election 2024: ट्रंप की जीत के बाद जेलेंस्की का बड़ा बयान, क्या चाहता यूक्रेन? – India TV Hindi

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। - India TV Hindi

Image Source : AP
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

कीव: अमेरिका के युद्ध में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के मन में क्या चल रहा। वह रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका से अब क्या उम्मीदें रख रहे हैं, इसे लेकर जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वह ‘‘ताकत के जरिए शांति स्थापना” के डोनाल्ड ट्रंप के दृष्टिकोण की सराहना करते हैं। बता दें कि जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं।

ट्रंप की जीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई शानदार मुलाकात याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूस के आक्रामण को समाप्त करने के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी।” जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन “पारस्परिक रूप से लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग विकसित करने में दिलचस्पी रखता है, जिससे हमारे दोनों देशों को फायदा होगा।”

जेलेंस्की ने कहा ट्रंप के आने से अमेरिका में होगी मजबूत युग की शुरुआत

जेलेंस्की ने कहा , “हम राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णायक नेतृत्व के तहत एक मजबूत अमेरिकी युग की आशा करते हैं। “मैं वैश्विक मामलों में शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से शांति स्थापना के दृष्टिकोण के प्रति राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। यह बिल्कुल वही सिद्धांत है, जो यूक्रेन में व्यावहारिक रूप से शांति कायम कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर इसे क्रियान्वित करेंगे। ट्रंप से जेलेंस्की को उम्मीद है कि वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता करके इस युद्ध में शांति स्थापना करवाने में सफल होंगे।  (एपी)

Latest World News



Source link
#Election #टरप #क #जत #क #बद #जलसक #क #बड #बयन #कय #चहत #यकरन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/us-election-2024-zelensky-big-statement-after-trump-victory-what-ukraine-want-against-russia-2024-11-06-1088727