0

पलाश के दोना-पत्तल में भोजन प्रसादी, स्लोगन में जूठा नहीं छोड़ने का संदेश, आने वालों पर पुष्प वर्षा – Ujjain News

श्रीराम मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया ,श्री कामेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव आज कार्तिक माह में आराध्य देव को 56 भोग लगाने के साथ अन्नकूट महोत्सव का दौर जारी है। विभिन्न समाज, संगठन के लोग धर्मशाला, गार्डन, मंदिरों में महाभोग लगाकर महाआरती

.

श्री माहेश्वरी महालोक सेवा संगठन : अंकपात पर स्थित श्री महेश धाम पर श्री गिरिराजजी का 56 भोग से अन्नकूट लगाया गया। दीपावली मिलन समारोह और भजन संध्या के साथ पलाश के पत्ते के दोना-पत्तल में प्रसादी, जूठा नहीं छोड़ने के संदेश लिखे स्लोगन, द्वार पर आने वालों का फूलों से स्वागत किया गया। पुष्पकर बाहेती ने बताया कि उज्जैन के समग्र माहेश्वरी समाजजनों को आमंत्रित किया था। शाम 6 बजे श्री गिरिराजजी की आरती के बाद भजन संध्या और अन्नकूट का आयोजन शुरू हुआ।

इस आयोजन में शहर के 1500 से अधिक समाजजन सम्मिलित हुए। आयोजन समिति के सदस्यों में रमेश हेड़ा, दिलीप लोया, शैलेंद्र राठी, महेंद्र परवाल, प्रखर काकाणी, राकेश चितलांग्या ने बताया कि माहेश्वरी समाज में पहली बार इतनी संख्या में समाजजन किसी आयोजन में शामिल हुए। चिडार समाज का अन्नकूट महोत्सव व प्रतिभा सम्मान 10 को श्री चिडार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति की ओर से 10 नवंबर को बिजासन सावन-भादवा माता मंदिर परिसर में अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही भजन संध्या भी होगी। इसमें माता को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। समाज की 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

यह निर्णय समाज संरक्षक पुरुषोत्तम मगरे के मार्गदर्शन में हुई आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। अध्यक्षता समाज के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया ने की। हरीश आठिया, देवीसिंह गोईया, सचिन मगरे, सन्नी गोईया, मोहन चंदेल सहित समाजजन ने सुझाव दिए। कार्यक्रम संयोजक मोहन चंदेल, धर्मेंद्र गोईया ने बताया शाम 5.30 बजे से आयोजन शुरू होगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक परिसर के सभामंडप में स्थित श्री सोरटीजी के श्रीराम मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया गया। श्रीराम मंदिर के पुजारी व पुरोहित लोकेंद्र व्यास ने बताया भगवान श्रीराम व अति प्राचीन आद्य शक्तिपीठ मां अवंतिका देवी को अन्नकूट का भोग लगाया गया। भोग उपरांत आरती की गई।

आरती में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेशकुमार धाकड़, पुरोहित सत्यनारायण जोशी, पं. भूषण व्यास, पं. दीपक शर्मा आदि के अतिरिक्त श्रद्धालु मौजूद थे। पीर मत्स्येंद्रनाथ समाधि स्थल पर अखिल भारतीय पुजारी महासंघ और महाकाल सेना की अगुवाई में 56 भोग लगाकर महाकाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी की उपस्थिति में महाआरती की गई। शासकीय पुजारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर मुकेश खंडेलवाल, अशोक राठौर, महेंद्रसिंह बैस, रूपेश मेहता, राजेश बैरागी, राकेश जोशी, राजेंद्र तिवारी, सुरेश शर्मा, मंगल पुजारी, अमृतेश त्रिवेदी, आशीष शर्मा, राम शर्मा, किशन पांडे, आशीष ठक्कर, बिट्टू गुरु आदि उपस्थित थे। उदासीन अखाड़े के पास श्री कामेश्वर महादेव में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव होगा। शासकीय पुजारी पूजा अमृतेश त्रिवेदी ने बताया महादेव को 56 प्रकार के महाभोग अर्पित किए जाएंगे। शाम 7 बजे महाआरती की जाएगी। इसके पूर्व अभा पुजारी महासंघ की बैठक होगी।

#पलश #क #दनपततल #म #भजन #परसद #सलगन #म #जठ #नह #छड़न #क #सदश #आन #वल #पर #पषप #वरष #Ujjain #News
#पलश #क #दनपततल #म #भजन #परसद #सलगन #म #जठ #नह #छड़न #क #सदश #आन #वल #पर #पषप #वरष #Ujjain #News

Source link