0

Donald Trump की जीत पर आंध्र प्रदेश के गांव में मनी दीवाली, भारतीय मूल की सेकंड लेडी Usha Chilukuri Vance से है कनेक्शन

डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर भारत समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रंप से अच्छे संबंध हैं। भारत को इसका फायदा मिलेगा। वहीं, ट्रंप के डिप्टी यानी उपराष्ट्रपति (निर्वाचित) जेडी वेंस की पत्नी दक्षिण भारत से है। इस तरह व्हाइट हाउस में भारत का दबदबा रहेगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 08:30:51 AM (IST)

Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 08:30:51 AM (IST)

Donald Trump की जीत पर आंध्र प्रदेश के गांव में मनी दीवाली, भारतीय मूल की सेकंड लेडी Usha Chilukuri Vance से है कनेक्शन
डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन के दौरान पति जेडी वेंस के साथ उषा।

HighLights

  1. बुधवार देर रात प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से टेलीफोन पर बात की
  2. ऐतिहासिक जीत के बाद ट्रंप को दुनियाभर से मिल रही बधाइयां
  3. जनवरी में शपथ लेंगे ट्रंप, भारत के साथ रिश्तों पर रहेगा फोकस

एजेंसी, वडलुरू (आंध्र प्रदेश)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इतिहास रचते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने धमाकेदार जीत दर्ज की और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए। ट्रंप ने बुधवार को समाप्त हुई मतगणना में 538 में से 295 इलेक्टोरल वोट हासिल किए, जबकि विपक्षी कमला हैरिस का सफर 226 इलेक्टोरल वोट पर रुक गया।

अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की दरकार होती है। स्थिति स्पष्ट होते ही अमेरिका समेत दुनियाभर में ट्रंप समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया। भारत में आंध्र प्रदेश के वडलुरू गांव में भी जश्न मनाया गया।

naidunia_image

कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस और क्या हैं भारत से नाता

  • आंध्र प्रदेश के वडलुरू गांव का संबंध उषा चिलुकुरी वेंस से है। उषा मूल रूप से इसी गांव की रहने वाली हैं, जो अभी अमेरिका के उप राष्ट्रपति चुने गए जेडी वेंस की पत्नी हैं।
  • उषा चिलुकुरी अमेरिका में उपराष्ट्रपति की पत्नी बनने वाली भारतीय मूल की पहली महिला है। अमेरिका में इसे सेकंड लेडी कहा जाता है, जबकि राष्ट्रपति की पत्नी फर्स्ट लेडी होती हैं।
  • उषा के माता-पिता काफी पहले अमेरिका में जाकर बस गए थे। उषा का जन्म सैन डिएगो में हुआ। उनके माता-पिता का पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में वडलुरू है।

naidunia_image

डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत की बेटी की तारीफ

ट्रंप ने जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति चुना है। वहीं जेडी की पत्नी उषा भी कम नहीं हैं। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप ने अपने भाषण में उषा की खूब तारीफ की।

ट्रंप ने कहा था, जब कभी मैं थोड़ा बहुत अहंकारी या थोड़ा बहुत घमंडी हो जाता हूं, तो मैं खुद को याद दिलाता हूं कि उषा मुझसे कहीं ज्यादा टैलेंटेड हैं। लोग यह नहीं जानते कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं।

naidunia_image

खबर अपडेट हो रही है…

Source link
#Donald #Trump #क #जत #पर #आधर #परदश #क #गव #म #मन #दवल #भरतय #मल #क #सकड #लड #Usha #Chilukuri #Vance #स #ह #कनकशन
https://www.naidunia.com/world-diwali-celebrations-in-andhra-pradesh-village-on-donald-trump-victory-connection-with-indian-origin-first-second-lady-usha-chilukuri-vance-8358313