रेलवे फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इंदौर और रीवा के बीच भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इंदौर से ट्रेन गुरुवार दोपहर 1 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को अल सुबह 3.45 पर रीवा पहुंचेगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 08:27:07 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 08:50:07 AM (IST)
HighLights
- रीवा से इंदौर के लिए बुधवार को रवाना हुई है ट्रेन।
- इस ट्रेन में 13 स्लीपर व तीन सामान्य कोच भी रहेंगे।
- इसमें 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी भी हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Rewa Special Train)। त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रीवा-इंदौर-रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। बुधवार रात 8.45 बजे रीवा से ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हुई और गुरुवार सुबह 11.10 बजे इंदौर पहुंचेगी।
गुरुवार को यह ट्रेन(02183) दोपहर एक बजे इंदौर से रीवा के लिए रवाना होगी और आठ नंवबर की अलसुबह 3.45 बजे रीवा पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर और उज्जैन रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, 13 स्लीपर व तीन सामान्य कोच व दो एसएलआर कोच रहेंगे।
ट्रेन से दक्षिण दर्शन यात्रा 16 दिसंबर से
आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर शहर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल नागपुर स्टेशन से होते हुए जाएगी। यात्रा 9 रातें और 10 दिनों की है।
हमसफर एक्सप्रेस को हफ्ते में तीन दिन चलाने की मांग
इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस वर्तमान में सप्ताह में प्रति मंगलवार इंदौर से पुरी के लिए रवाना हो रही है। इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन संचालित करने के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। महाजन ने बताया कि यह ट्रेन इंदौर से रायपुर और पुरी को सीधे जोड़ने वाली एकमात्र गाड़ी है।
चार नवंबर को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त आबादी के बराबर लोगों ने की रेल यात्रा
भोपाल। त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेल द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाओं का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में रेल यात्री रेलवे स्टेशनों पर आए तो अपने आप एक नया कीर्तिमान बन गया। रेलवे ने जारी किए आकड़ों के अनुसार चार नवंबर को तीन करोड़ से अधिक यात्रियों ने भारतीय रेल से यात्रा की। यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल आबादी से भी अधिक है।
चार नवंबर को रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों में 19.43 लाख यात्रियों ने आरक्षित श्रेणी में जबकि एक करोड़ एक लाख 29 हजार यात्रियों ने नान- सबअर्बन सेवाओं के अनारक्षित श्रेणी में यात्रा की। एक करोड़ 80 लाख लोगों ने सबअर्बन रेलवे में यात्रा की।
एक अक्टूबर से पांच नवंबर तक सात करोड़ ने की यात्रा
भारतीय रेल ने 2024 में लगभग 7700 से अधिक विशेष गाड़ियों का परिचालन किया। एक अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच रेलवे स्टेशनों पर अधिक संख्या में यात्री अपनी यात्रा के लिए आए। एक अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पूरे देश से बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 7.50 करोड़ से भी अधिक यात्री त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने गांवों और शहर की ओर रवाना हुए।
भारतीय रेल द्वारा तीन नवंबर को 207 विशेष रेल ट्रेनें चलाई गईं। वहीं चार नवंबर को 203 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया और पांच नवंबर को 171 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया। छह नवंबर को 164 विशेष ट्रेनों चलाई गई।
वहीं सात नवंबर को भी 164 विशेष गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई गई है। आठ नवंबर को 164 विशेष गाड़ियां, नौ को 160 विशेष गाड़ियां, 10 को 161 विशेष गाड़ियां और 11 नवंबर को 155 विशेष ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था की गई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-special-train-will-run-between-indore-rewa-route-will-be-bhopal-jabalpur-satna-8358312
#Indore #Rewa #Special #Train #इदररव #क #बच #चलग #सपशल #टरन #भपल #जबलपर #सतन #रहग #रट