विदिशा में तहसील कार्यालय के प्यून में ऑफिस में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया अभी वो आईसीयू में भर्ती है। मामला बुधवार दोपहर का है।
.
तहसील कार्यालय में प्यून के पद पर पदस्थ गजेंद्र राठौर ने अपनी जान देने की कोशिश की। गजेंद्र के भाई हेमंत ने बताया कि वह दो भाई हैं। गजेंद्र की शादी नहीं हुई और वो अलग रहता है।
गजेंद्र के भाई ने आरोप लगाया है कि तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू और एक कर्मचारी उसके वेतन में से अनावश्यक रूप से पैसे लेने का दबाव बनाते थे। जिसके कारण वह परेशान हो गया था। गजेंद्र जब घर पर आता था तो उसने बताया था ये दोनों रुपए नहीं देने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देते हैं।
#तहसल #करयलय #म #पयन #न #क #आतमहतय #क #कशश #भई #क #आरप #बब #और #एक #करमचर #करत #थ #पस #क #मग #नकर #स #नकलन #क #दत #थ #धमक #Vidisha #News
#तहसल #करयलय #म #पयन #न #क #आतमहतय #क #कशश #भई #क #आरप #बब #और #एक #करमचर #करत #थ #पस #क #मग #नकर #स #नकलन #क #दत #थ #धमक #Vidisha #News
Source link