0

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप, ओपनिंग में भी नहीं चला बल्ला, BGT से पहले टेंशन में टीम इंडिया – India TV Hindi

Image Source : GETTY
केएल राहुल

भारतीय टीम के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए तैयार है। इससे पहले भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत कर रही है जिसका आज यानी 7 अक्टूबर से आगाज हो चुका है। इस मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम ने हथियार डाल दिए हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का आगाज बेहद खराब रहा। टीम ने 11 रन के भीतर ही अपने 4 विकेट खो दिए। सलामी जोड़ी केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे। ईश्वरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि केएल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह केएल का फ्लॉप शो ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रहा। 

केएल ने दी टीम इंडिया को टेंशन

केएल का सस्ते में आउट होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं हैं क्योंकि वह 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसी संभावना है कि पहले टेस्ट से रोहित बाहर रह सकते हैं। ऐसे में केएल या अभिमन्यु ईश्वरन को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में मौका मिल सकता है। लेकिन इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों के फेल होने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। 

दरअसल, हाल ही में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद इंडिया ए टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था ताकि दोनों बल्लेबाजों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलने का कुछ अनुभव मिल सके। लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद भी केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी है। ओपनिंग में भी उनका बल्ला खामोश है। 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए इंडिया ए टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)।

यह भी पढ़ें:

टूट गया विव रिचर्ड्स का कीर्तिमान, विंडीज के वनडे इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इंग्लैंड ने गंवाई सीरीज

11 रन के भीतर गिरे 7 विकेट, 18 साल के स्पिनर ने मचाया कहर, ऐसा करने वाला बने दुनिया के तीसरे बॉलर

Latest Cricket News



Source link
#कएल #रहल #ऑसटरलय #म #भ #फलप #ओपनग #म #भ #नह #चल #बलल #BGT #स #पहल #टशन #म #टम #इडय #India #Hindi
[source_link