देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर का नगर निगम एक नवाचार करने जा रहा है। ठंड में शहर में प्रदूषण कम करने के लिए पेड़ों के ऊपर जमी धूल को पानी के फव्वारे से हटाया जाएगा। इससे धूल को नियंत्रित करने के साथ एयर क्वालिटी भी सुधरेगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 07 Nov 2024 10:36:05 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Nov 2024 10:48:00 AM (IST)
HighLights
- पेड़ों की धूल साफ करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
- इस अभियान के लिए निगम ने छह विशेष वाहन तैयार किए हैं।
- वाहन सफाई के लिए सुबह 4 से 6 बजे तक सड़क पर उतरेंगे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore News)। ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इंदौर नगर निगम ने नवाचार किया है। निगम ने अपनी वर्कशाप में छह गाड़ियां तैयार की हैं। इनकी मदद से रोजाना सुबह शहर में करीब 300 किमी क्षेत्र में पेड़ों पर जमी धूल पानी से साफ की जाएगी। पेड़ पौधों की सफाई के साथ-साथ सड़क पर परफ्यूम भी छोड़ा जाएगा।
इससे हवा में उड़ने वाले धूल के कण तो बैठेंगे ही साथ ही मॉर्निंग वाक पर निकलने वालों को भीनी-भीनी खुशबू भी आएगी। शहर के प्रदूषण स्तर को सुधारने में मदद भी मिलेगी। नगर निगम ने शहर के हरे-भरे क्षेत्रों, मुख्य सड़कों के किनारे की हरियाली और पेड़ों की धूल साफ करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
6 विशेष वाहन तैयार किए गए हैं
इंदौर नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के लिए हमने छह विशेष वाहन तैयार किए हैं। ये वाहन रोजाना सुबह 4 से 6 बजे तक सड़क पर उतरेंगे ताकि यातायात में कोई बाधा न आए। इन वाहनों पर विशेष फव्वारा लगाया गया है जिसकी मदद से पेड़ों पर जमी धूल साफ की जाएगी।
प्रदूषण भी नियंत्रित रहेगा
हर वाहन प्रतिदिन लगभग 40-50 किलोमीटर की हरित पट्टी को कवर करेगा। मिश्रा ने कहा कि निगम की यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास है, बल्कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।
वायु गुणवत्ता पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
धूल को नियंत्रित करने से शहर की वायु गुणवत्ता पर सकारात्मक असर पडेगा। धूल हटने से पेड़-पौधे भी साफ नजर आएंगे। मिश्रा ने बताया कि नगर निगम इस पहल को शहर के अन्य हिस्सों में भी विस्तारित करने की योजना बना रहा है।
आसपास के वातावरण को ताजगी से भरेगा
मिश्रा ने बताया कि विशेष वाहनों से न केवल पानी का स्प्रे किया जाता है, बल्कि लेमनग्रास, एप्पल इत्यादि की सुगंध भी छोड़ी जाती है। इससे पेड़ के आस-पास का वातावरण ताजगी से भर जाता है और सुबह के वक्त घूमने निकलने वालों को ताजगी का अहसास कराता है। यह सुगंध तीन से पांच घंटे तक रहेगी।
Source link
#इदर #शहर #क #सडक #पर #नगर #नगम #रज #छडकग #परफयम #पडपध #पर #लग #धल #सफ #क #जएग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-municipal-corporation-will-spray-perfume-on-roads-of-indore-city-every-day-8358335