0

Weather Update: मौसम विभाग का अपडेट, 15 नवंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Weather Update: IMD update, severe cold will occur after November 15

27 नवंबर 2023 को इंदौर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया था। इस बार भी तीसरे सप्ताह में तापमान कम होगा, लेकिन अधिक कम होने की संभावना नहीं है। यह सब उत्तरी हवाओं के आने के समय व दिशा पर भी निर्भर रहेगा। उन्होंने बताया, पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही। इंदौर में रात का तापमान 18 डिग्री के आसपास बना रहेगा। दिन का तापमान भी 30 से 32 डिग्री के आसपास हो सकता है।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन

रात में हल्की सर्दी का अहसास

रात 8 बजे के बाद हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। दिन में तापमान अभी भी 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है। बुधवार को दिन का तापमान 32.4 डिग्री व रात का 18.4 डिग्री दर्ज रहा। एक दिन पहले यह 32.9 व 18.9 डिग्री दर्ज था। आद्रता 35 फीसदी दर्ज की गई। दृष्यता 6000 मीटर व हवा की गति 8 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रही।

भोपाल-जबलपुर का पारा गिरा

वहीं दूसरी ओर भोपाल और जबलपुर में पारा तेजी से गिरा है। मौसम विभाग के मुताबिक​​​​​ उत्तरी हवाओं के असर से ग्वालियर और चंबल संभाग सबसे ठंडा रहता है। अभी ठंड की शुरुआत है। भोपाल-जबलपुर में तापमान 16 डिग्री, ग्वालियर में 16.3 डिग्री, उज्जैन में 16.3 डिग्री और इंदौर में 17.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। इसी तरह बैतूल-सतना में 15.7 डिग्री, खजुराहो, टीकमगढ़ में 16 डिग्री, खंडवा में 17 डिग्री, गुना में 18 डिग्री, नर्मदापुरम में 19.4 डिग्री डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।

Source link
#Weather #Update #मसम #वभग #क #अपडट #नवबर #क #बद #पडग #कडक #क #ठड #Weather #Update #IMD #update #severe #cold #occur #November
https://www.patrika.com/indore-news/weather-update-imd-update-severe-cold-will-occur-after-november-15-19128258