0

साइकिल से ​​​​​​​25 किमी दूर गांवों में पहुंचे एसपी-एएसपी: ग्रामीणों से किया जनसंवाद; लापरवाही पर टीआई समेत एसआई-एएसआई पर लगाया जुर्माना – Ratlam News

ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को जानने के लिए रतलाम एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा गुरुवार सुबह 25 किमी साइकिल चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे। ग्रामीणों से जनसंवाद किया और समस्याएं सुनी। साथ ही थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को मुस्तैद रहन

.

अधिकारियों थाना शिवगढ़ अंतर्गत बाउडी, कास्याकारी, कांगसी और पाटड़ी गांव साइकिल से पहुंचे थे। जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से समस्याएं जानी। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने थाने पर शिकायतों के निराकरण के न होने की बात बताई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर गश्त नहीं होने की बात भी सामने आई। एसपी ने शिवगढ़ थाना प्रभारी को शिकायतों पर गंभीरता से तत्काल कार्रवाई करने को कहा। कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया।

ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बनाई।

साथ ही एसपी ने मौके पर ही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल की लापरवाही की निंदा की। टीआई समेत एएसआई, एसआई पर 1-1 हजार रुपए जुर्माने भी लगाया। इस दौरान रास्ते में जाते समय रोड पर तेज रफ्तार में आए डंपर को भी रोका। डंपर के परमिट और अन्य दस्तावेज जांचे। एसपी ने उन स्पॉट को भी देखा जहां दुर्घटना की संभावना है।

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बाबा गैंग के नाम से कुछ युवाओं ने गैंग बनाई है। जनसंवाद के दौरान भी इस गैंग के बारे में जानकारी सामने आई हैं। ग्रामीणों की समस्याएं जानी है। एसडीओपी समेत टीआई व बीट प्रभारी को मुस्तैद रहकर कार्रवाई करने को कहा है।

#सइकल #स #कम #दर #गव #म #पहच #एसपएएसप #गरमण #स #कय #जनसवद #लपरवह #पर #टआई #समत #एसआईएएसआई #पर #लगय #जरमन #Ratlam #News
#सइकल #स #कम #दर #गव #म #पहच #एसपएएसप #गरमण #स #कय #जनसवद #लपरवह #पर #टआई #समत #एसआईएएसआई #पर #लगय #जरमन #Ratlam #News

Source link