अशोकनगर के पठार मोहल्ला स्थित क्रमांक-4 स्कूल की कुछ छात्राएं एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां पर उन्होंने जन शिक्षा केन्द्र परिवर्तन किए जाने की मांग का प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने बताया की उनका स्कूल शहरी क्षेत्र
.
छात्राओं ने बताया की मोगली उत्सव के दौरान भी स्कूल का आयोजन रांवसर गांव में ही किया गया। इसके अलावा भी कई प्रकार के आयोजन होते हैं। स्कूल दूर होने की वजह से कुछ स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को समय नहीं मिलता तो वह भी जाने से रोकते हैं। इस प्रकार से जो भी काम जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर होता है तो वह काम नहीं कर पाते हैं, इसकी वजह से शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में भाग नहीं ले पाते हैं।
शहर में हो जन शिक्षा केन्द्र
कलेक्टर के नाम छात्राओं ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनका स्कूल भले ही शहर में हो, लेकिन जन शिक्षा केन्द्र गांव का है। जन शिक्षा केन्द्र को गांव से हटाकर शहर में किया जाए। क्योंकि शहर के लोगों को काफी दूर तक जाना पड़ता है, उस परेशानी से भी निजात मिलेगी।
#शहर #क #सकल #क #गव #म #जनशकष #कनदर #कलकटरट #पहच #छतरए #बल #दर #हन #क #वजह #स #कम #हन #पर #भ #नह #पहच #पत #Ashoknagar #News
#शहर #क #सकल #क #गव #म #जनशकष #कनदर #कलकटरट #पहच #छतरए #बल #दर #हन #क #वजह #स #कम #हन #पर #भ #नह #पहच #पत #Ashoknagar #News
Source link