0

खरगोन में पूर्व सांसद की प्रतिमा का अनावरण: सचिन पायलट बोले- गुड़ नहीं बांट सकते तो मीठा बोलो, मुस्कुरा कर काम करो – Khargone News

खरगोन के सनावद में सोमवार को पूर्व सांसद स्व ताराचंद पटेल की प्रतिमा का अनावरण समारोह हुआ। स्थानीय रेवा गुर्जर कॉलेज में आयोजन हुआ। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हुए।

.

इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति में कई लोग आते हैं और उतार चढ़ाव देखकर राजनीति पर संकट आने के बाद सार्वजनिक जीवन से दूर हो जाते हैं, लेकिन ताराचंद पटेल ने राजनीति में जहां अपना वर्चस्व स्थापित किया। उनके पास जो जिस दल का व्यक्ति काम के लिए आया। उसे पूरा किया। आज उनकी प्रतिमा अनावरण समारोह में कांग्रेस की राजनीति करने के बावजूद बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सीख दी कि इस मंच पर कई लोग ऐसे हैं, जो चिढ़े हुए हैं तो कोई उतरे हुए हैं। कुछ लोग आगे चढ़ने वाले हैं तो कुछ उतरने वाले भी। सभी के जीवन में उतार चढ़ाव आएगा। गुड़ नहीं बांट सकते तो उसके जैसा मीठा जरूर बोलो।

कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, भाजपा विधायक सचिन बिरला सहित कई जनप्रतिनिधि व गुर्जर समाजजन थे।

ताराचंद पटेल की प्रतिमा का हुआ अनावरण।

राजनीति में सेवा को भुनाना सीखना होगा- पटवारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हमें और अन्य युवाओं को उनसे सीख लेना चाहिए और राजनीति में आकर समाज सेवा के साथ ही शिक्षा व अन्य अवसरों को भुनाना चाहिए। जिससे हमारे पद पर नहीं रहने के बाद उसका फायदा और लाभ आमजन को मिले। इस दौरान मौजूद राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा, पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला भी थे।

सांसद पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन

रेवा गुर्जर महाविद्यालय में स्थापित पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। ताराचंद पटेल पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान विधायक राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक झूमा सोलंकी सचिन यादव, केदार डाबर दिलीप सिंह गुर्जर, रघुवीर सिंह, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाजजन थे। संचालन तृप्ति शर्मा व गुर्जर महासभा के सचिव नंदराम बिरले पटवारी ने किया। आभार गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने माना।

#खरगन #म #परव #ससद #क #परतम #क #अनवरण #सचन #पयलट #बल #गड #नह #बट #सकत #त #मठ #बल #मसकर #कर #कम #कर #Khargone #News
#खरगन #म #परव #ससद #क #परतम #क #अनवरण #सचन #पयलट #बल #गड #नह #बट #सकत #त #मठ #बल #मसकर #कर #कम #कर #Khargone #News

Source link