0

इजराइल ने बेरूत एयरपोर्ट पर बमबारी की: दो दिन में 100 लोगों की मौत; हिजबुल्लाह चीफ कासिम बोला- सीजफायर के लिए तैयार

बेरुत29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने बुधवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाया। इसके अलावा बेरूत के अलग-अलग हिस्सों और बेक्का घाटी में भी हवाई हमले किए। इन हमलों में 40 ज्यादा लोगों की मौत हुई है वहीं 50 से ज्यादा घायल हैं।

समचार एजेंसी PTI के मुताबिक हमले से पहले इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाके को खाली करने के लिए कहा था। बेरूत में हमले के दौरान IDF ने हिजबुल्ला के कमांड सेंटर और हथियार डिपो को निशाना बनाने का दावा किया है।

इससे पहले मंगलवार देर रात को भी इजराइल ने लेबनान के बारजा शहर में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें करीब 30 लोग मारे गए थे। हमले से पहले IDF ने कोई चेतावनी भी नहीं दी थी।

दूसरी तरफ गाजा में भी इजराइली सेना बेइत लाहिया तक पहुँच गई है। अभी तक IDF वहां सिर्फ बमबारी कर रही थी। इजराइल के मुताबिक इस इलाके में एक बार फिर हमास के आतंकी इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं।

बेरूत में इजराइली हमले के बाद बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई।

बेरूत में इजराइली हमले के बाद बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई।

लेबनान में 3 हजार से ज्यादा की मौत

इजराइली हमलों से पिछले एक साल में लेबनान के 3 हजार से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर पिछले 6 हफ्तों से जारी इजराइल-लेबनान जंग में मारे गए हैं। जंग की वजह से लेबनान के 10 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

ज्यादातर लोग रिलिफ कैंप में शरण लिए हुए हैं। अब इन कैंप में भी जगह नहीं बची है। लिहाजा, समंदर के किनारे टेंट लगाकर लोगों को अस्थायी तौर पर रखा गया है।

दूसरी तरफ हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने बुधवार को इजराइल के साथ सीजफायर के लिए बातचीत की इच्छा जताई। उसने बातचीत से पहले इजराइली हमलों को रोकने के लिए कहा है।

बेरूत के शरणार्थी कैंपों में लोकल लोग और कई मानवाधिकार संगठन फूड पैकेट्स, दवाइयां और जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं।

बेरूत के शरणार्थी कैंपों में लोकल लोग और कई मानवाधिकार संगठन फूड पैकेट्स, दवाइयां और जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं।

बेरूत में पक्के शेल्टर होम में जगह न होने के कारण समंदर के किनारे अस्थायी शरणार्थी कैंप बनाए गए हैं।

बेरूत में पक्के शेल्टर होम में जगह न होने के कारण समंदर के किनारे अस्थायी शरणार्थी कैंप बनाए गए हैं।

इजराइल के निशाने पर है नईम कासिम

पिछले हफ्ते इजराइल ने नए हिज्बुलाह चीफ नईम कासिम को चेतवानी भी थी। इजराइल ने कहा था अगर कासिम भी अपने पुराने लीडरों के रास्ते पर चला, तो उसका हाल भी बाकी जैसा होगा। कासिम ने 5 अक्टूबर को बेरूत छोड़ दिया था और ईरान के विदेश मंत्री के विमान से ईरान चला गया था।

इजराइल का कहना है कि लेबनान में शांति केवल तभी ही आएगी जब हिजबुल्लाह की सैन्य शक्ति खत्म कर दी जाए। लेबनान की समस्या का एक ही समाधान है, वो ये कि इस संगठन को पूरी तरह समाप्त किया जाए।

इजराइल ने हिजबुल्लाह को खत्म करने के अभियान में सफलता भी मिली है। संगठन की टॉप 8 लीडरों में से इजराइल 5 का खात्मा कर चुका है। चीफ बनने की रेस में कासिम से पहले हाशिम सैफिद्दीन का नाम आगे चल रहा था। हाशिम नसरल्लाह का ममेरा भाई था, लेकिन इजराइली एयरस्ट्राइक में वो भी मारा गया।

——————————————-

इजराइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया:खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं, इजराइल को हमारे युवाओं की ताकत समझाना जरूरी

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए हमलों को लेकर बयान दिया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमले ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अपने सभी टारगेट्स को हासिल किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#इजरइल #न #बरत #एयरपरट #पर #बमबर #क #द #दन #म #लग #क #मत #हजबललह #चफ #कसम #बल #सजफयर #क #लए #तयर
https://www.bhaskar.com/international/news/israel-lebanon-war-idf-beirut-airport-bombing-photos-hezbollah-133921736.html