आगर मालवा जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार ने गुरुवार को शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय निपानिया बैजनाथ और शासकीय हाई स्कूल बापचा का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय निपानिया बैजनाथ में कक्षाएं व्यवस्थित संचालित पाई गईं, लेकिन व
.
शिक्षा अधिकारी ने संबंधित संस्था प्रधान और शिक्षकों को उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। बापचा हाई स्कूल निरीक्षण के दौरान समय शाम 4ः15 बजे विद्यालय बंद पाया गया। इस संबंध में संबंधित संस्था प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
आर सी खंदार ने कहा कि
शासकीय स्कूलों के बच्चों के बेहतर रिजल्ट लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति से लेकर हर तरह की जानकारी लेकर स्कूल प्रधान और शिक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं।
#आगर #मलव #जल #शकष #अधकर #न #कय #सकल #क #नरकषण #नपनय #बजनथ #म #मल #कम #बचच #परधनधयपक #क #दए #नरदश #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #जल #शकष #अधकर #न #कय #सकल #क #नरकषण #नपनय #बजनथ #म #मल #कम #बचच #परधनधयपक #क #दए #नरदश #Agar #Malwa #News
Source link