0

सिवनी में वैनगंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालु: भगवान सूर्य नारायण की आराधना से कार्यक्रम का प्रारंभ होगा – Seoni News

जिले के मां वैनगंगा के लखनवाड़ा तट पर गुरुवार को भगवान श्रीहरि विष्णु के प्रिय कार्तिक माह के में गंगा पूजन, विष्णु सहस्त्रनाम, लक्षार्चन, लक्ष्य दीपदान और सत्यनारायण भगवान की कथा पूजन किया जा रहा है। रात में मां वैनगंगा की महापंचआरती की जाएगी। श्रद्ध

.

आयोजन समिति के सोनू महाराज ने बताया कि इस पवित्र कार्तिक माह में उत्तर भारतीय धर्मावलंबियों का छठ पूजा त्योहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसमें छठ व्रत करने वाली महिलाएं त्योहार के एक दिन पहले ही पंचमी तिथि से ही निराहार व्रत करती है और तीसरे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूरी करती है।

इस वर्ष छठ पूजा के त्योहार के लिए व्रतियों को पवित्र वैनगंगा के लखनवाड़ा तट पर आज सात नवंबर की शाम पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद रात्रि में आरती की जाएगी। वही उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आठ नवंबर की सुबह फिर तट पर ही सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण करना होगा। षष्ठी तिथि की शुरुआत सात नवंबर को रात 12 बजकर 41 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन आठ नवंबर की रात 12 बजकर 34 मिनट पर होगा।

वैनगंगा तट पर भागवत कथा का आयोजन आज वैनगंगा तट लखनवाड़ा में सात नवंबर से 15 नवंबर तक दोपहर 1:30 बजे से शाम पांच बजे तक कथा व्यास पंडित प्रेम-कृष्ण पुरुषोत्तम तिवारी के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन क्षेत्रीयजनों द्वारा किया जा रहा है।

भगवत्प्रेरणा व ब्रह्मलीन जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती महाराज के आशीर्वाद फलस्वरूप गोमाता और प्रकृति को प्रसन्न करने के उद्देश्य से वैनगंगा तट पर भगवान को अतिप्रिय गऊ, गीता और गंगा का पूजन पठन और विष्णु अर्चन के साथ श्रीमद भागवत महापुराण की ज्ञान गंगा के प्रवाह गौ, गीता और गंगा सत्संग सरिता के प्रवाह का आयोजन किया जा रहा है। सूर्य षष्ठी को भगवान सूर्य नारायण की आराधना से कार्यक्रम का प्रारंभ होगा।

छठ पूजा त्योहार के मौके पर उमड़ी भक्तों की भीड़।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Fdevotees-reached-the-banks-of-vanganga-in-seoni-133921884.html
#सवन #म #वनगग #तट #पर #पहच #शरदधल #भगवन #सरय #नरयण #क #आरधन #स #करयकरम #क #पररभ #हग #Seoni #News