भिंड के बायपास के पास किन्नर समाज की ओर से सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के अलग-अलग प्रांतों से किन्नर समाज के लोग शामिल हुए हैं। सम्मेलन के पहले दिन गुरुवार को चल समारोह का आयोजन किया गया, जो मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ।
.
किन्नर समाज के सदस्य सर्वप्रथम मंशापूर्ण हनुमानजी के दर्शन के लिए मंदिर पर एकजुट हुए और विशेष पूजा-अर्चना की। समाज ने मंदिर में सात किलो का वजनी घंटा अर्पित किया और धनराशि मंदिर प्रबंधन को भेंट की।
जगह-जगह हुआ स्वागत
चल समारोह में किन्नर समाज के गुरु रथ पर सवार हुए। जबकि उनके शिष्य सिर पर कलश लेकर पैदल यात्रा करते हुए चले। कलश यात्रा के दौरान किन्नर समाज के सदस्य सड़कों पर नाचते-गाते हुए आगे बढ़े। शहरवासियों ने कई स्थानों पर पुष्प-वर्षा कर इस चल समारोह का स्वागत किया।
यह यात्रा परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, राज टॉकी वाली गली और महावीर गंज से होते हुए मेला ग्राउंड पहुंची। जिसके बाद कोतवाली से होते हुए संस्कृति मैरिज गार्डन में इसका समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान पूजा-पाठ, हवन, कलश यात्रा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे नृत्य और गायन का आयोजन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किन्नर तमन्ना गुरु की देखरेख में हुआ, जो समाज के लिए इस कार्यक्रम का विशेष महत्व रखता है।
चल समारोह में किन्नर गुरू रथ पर सवार होकर शामिल हुए।
किन्नर समाज के लोगों का शहर में हुआ स्वागत।
चल समारोह में नाच गान करते किन्नर समाज के लोग।
#भड #म #कननर #समज #न #नकल #चल #समरह #जगहजगह #हआ #सवगत #मशपरण #हनमन #मदर #म #पजअरचन #कर #घट #अरपत #कय #Bhind #News
#भड #म #कननर #समज #न #नकल #चल #समरह #जगहजगह #हआ #सवगत #मशपरण #हनमन #मदर #म #पजअरचन #कर #घट #अरपत #कय #Bhind #News
Source link