लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा यूं तो बिहार और अन्य प्रदेशों में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाती है, लेकिन मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान परिसर में परंपरा अनुरूप छठ पर्व का आयोजन किया गया।
.
बिहार से ताल्लुकात रखने वाले सीआईएटी के जवान संतोष ने छठ पर्व की आस्था को लेकर यहां प्राकृतिक तालाब के रूप में एक जल कुंभ बनाया और उसमें विधि अनुसार शामिल होकर सूर्यास्त के बाद अल सुबह सूर्योदय के समय अर्ध दिया गया और इस तरह छठ पर्व पर मनाया। इस अवसर पर संस्थान के अन्य जवान जो छठ पूजा में अपनी आस्था रखते है उनके द्वारा भी इस पूजा में भाग लिया गया।
छठ पूजा को लेकर संस्थान परिसर में भी ही विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई और इस दौरान इस पूजा का अन्य अधिकारी-कर्मचारियों व जवानों के परिजनों ने सामूहिक रूप से पूजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस धर्म-आस्था से जुड़े आयोजन में सहभागिता प्रदान की और सभी छठ पूजा की बधाईयां दी।
#सआरपएफ #सआईएट #परसर #म #मनय #छठ #परव #वधवधन #स #हई #पजअरचन #सरय #क #दय #अरध #Shivpuri #News
#सआरपएफ #सआईएट #परसर #म #मनय #छठ #परव #वधवधन #स #हई #पजअरचन #सरय #क #दय #अरध #Shivpuri #News
Source link