0

पार्षद, सरपंच और पंच पद के लिए नामांकन 18 से: राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किया चुनाव कार्यक्रम, 9 दिसम्बर को डाले जाएंगे वोट – Bhopal News

नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर से नामांकन जमा करने और 9 दिसंबर को मतदान कराने का फैसला किया है। नगरीय निकायों में रीवा नगर निगम के वार्ड-10 और जैतहरी नगर परिषद क

.

25 नवंबर तक होगें नामांकन

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन 18 नवंबर से जमा कराए जाएंगे। नामांकन जमा करने का कार्य 25 नवंबर तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर को होगी, और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा।

मतदान नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक और पंचायतों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतगणना नगरीय निकायों के लिए 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से होगी। पंच पद के लिए मतगणना मतदान केंद्र पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। सरपंच पद के लिए मतगणना 13 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जाएगी।

#परषद #सरपच #और #पच #पद #क #लए #नमकन #स #रजय #नरवचन #आयग #न #घषत #कय #चनव #करयकरम #दसमबर #क #डल #जएग #वट #Bhopal #News
#परषद #सरपच #और #पच #पद #क #लए #नमकन #स #रजय #नरवचन #आयग #न #घषत #कय #चनव #करयकरम #दसमबर #क #डल #जएग #वट #Bhopal #News

Source link