स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का चौथा राउंड बुधवार से शुरू हुआ और आज दूसरा दिन था। भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर ने मुंबई की ओर से दोहरा शतक लगाया। श्रेयस की इस शानदार पारी के बदौलत मुंबई ने ओडिशा के खिलाफ पहली पारी 602/4 के स्कोर पर डिक्लेयर की।
वहीं, एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने बिहार के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। मध्य प्रदेश के लिए पहली पारी में भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 176 रन पारी खेली। टीम पहली पारी में 616 रन बनाकर आउट हुई।
श्रेयस अय्यर ने 233 रन बनाए श्रेयस अय्यर ने मुंबई की ओर से चौथे राउंड के पहली पारी में 228 गेंदों पर 233 रन बनाए। इसमें नौ छक्के शामिल रहे। मुंबई ने ओडिशा के खिलाफ पहली पारी 602/4 के स्कोर पर डिक्लेयर की। इसके बाद गेंदबाजों ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 123 पर ओडिशा के 4 विकेट झटक लिए। दूसरे दिन 365/3 से आगे खेलते हुए सिद्धेश लाड (169) दोहरा शतक बनाने से चूक गए, लेकिन श्रेयस ने लगातार रन बटोरे। इसके बाद सूर्यांश शेज ने 36 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए।
दोहरे शतक का जश्न मनाते श्रेयस अय्यर।
मध्य प्रदेश के लिए कप्तान शुभन की डबल सेंचुरी मध्य प्रदेश ने बिहार के खिलाफ मैच में पूरी तरह पकड़ बना ली है। मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर और शुभम शर्मा ने लगातार रन बनाए। वेंकटेश 176 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि कप्तान शुभम ने अपना दोहरा शतक बनाया और 240 रन की पारी खेली, जिससे मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 616 रन बनाई। बिहार की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी मध्य प्रदेश से 485 रन पीछे चल रही है।
पंजाब को जीत के लिए 144 रन की जरूरत तीसरे दिन पंजाब को जीत के लिए 144 रन की जरूरत है। जबकि हरियाणा को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। हरियाणा की टीम पहली पारी में 114 रन पर सिमट गई। पंजाब ने पहली पारी में 141 रन बनाए। हरियाणा दूसरी पारी में 243 रन बनाया और पंजाब को 217 रन का टारगेट दिया। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक पंजाब का दूसरी पारी में स्कोर 73/3 है।
Source link
#रणज #टरफ #चथ #रउडदसर #दन #शरयस #अययर #क #दहर #शतक #मबई #न #पहल #पर #रन #पर #डकलयर #क
[source_link