आबकारी विभाग की अधिकारी से झूमाझटकी करती महिला।
देवास में अवैध शराब के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम के साथ झूमाझटकी का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की महिला अफसर से एक महिला ने झूमाझटकी करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। टीम सीएम हेल्प लाइन में हुई शिकायत के बाद अवैध शरा
.
दरअसल, आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब की शिकायत मिलने के बाद चूरलाई गांव पहुंची थी। जहां एक घर में अवैध शराब बेची जा रही थी। टीम ने यहां दबिश दी तो वहां मौजूद लोगों ने झूमाझटकी की। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला आबकारी अधिकारी के साथ झूमाझटकी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला अधिकारी की वर्दी फट गई।
सीएम हेल्प लाइन से शिकायत मिलने पर पहुंची थी टीम
वहीं, आबकारी विभाग की टीम ने इस घटना की जानकारी स्थानीय बरौठा थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। आबकारी अधिकारी निधि शर्मा का कहना है कि सीएम हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत मिलने के बाद हमारी टीम बड़ी चुरलाई पहुंची थी, उस वक्त यह विवाद हुआ है।
#शरब #पकड़न #गई #आबकर #टम #स #झमझटक #महल #अफसर #क #वरद #फड़ #सएम #हलप #लइन #म #शकयत #क #बद #कररवई #करन #पहच #थ #टम #Dewas #News
#शरब #पकड़न #गई #आबकर #टम #स #झमझटक #महल #अफसर #क #वरद #फड़ #सएम #हलप #लइन #म #शकयत #क #बद #कररवई #करन #पहच #थ #टम #Dewas #News
Source link