0

भाजयुमो पदाधिकारी का थाने में गाली देने का वीडियो: कटनी में पुलिसकर्मियों से किया विवाद, कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की – Katni News

कटनी कोतवाली थाने के बीजेपी अंदर युवा मोर्चा के कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार से वायरल है।

.

वीडियो में युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस थाना परिसर में गाली देते दिख रहे हैं। वीडियो में एक युवक कहता नजर आ रहा एसआई साहब को बुलाया जाए।

पुलिसकर्मी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जिस पदाधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है, उसने वीडियो और ऑडियो से छेड़छाड़ करने की बात कही है।

ये है पूरा मामला

बीजेपी युवा मोर्चा मुड़वारा मंडल अध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि करीब 15 दिन पहले मुड़वारा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता अविरल शुक्ला गर्ग चौराहे में रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ खरीददारी के लिए गया था। इसी बीच डायल 100 पुलिस वहां पर पहुंची। दुकान को बंद कराने की बजाय पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ता अविरल शुक्ला से मारपीट की और उसे थाने ले गए।

पुलिस की मारपीट और थाने ले जाने की जानकारी मिलने के बाद मैं भी थाने पहुंचा। थाने में पुलिस कर्मियों ने मेरे साथ भी अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की। पुलिस कर्मियों ने मेरा मोबाइल पर छीन लिया था। मेरे और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किसी तरह की कोई अभद्रता नहीं की। वीडियो में सुनाई दे रहे ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है। वीडियो से भी छेड़छाड़ की गई है।

भाजपा कटनी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच विवाद होने की जानकारी पर थाने पहुंचा था। जहां पर दोनों पक्षों में समझौता कराया गया है। मैंने अभद्र भाषा का उपयोग नहीं किया।

कांग्रेस नेता ने कहा- बीजेपी कार्यकर्ता आरोप लगा रहे कि कटनी में खुलेआम स्मैक बिक रही

वहीं इस मामले में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशु ने कहा है कि बेहद ही निंदनीय मामला सामने आया है। भाजपा युवा मोर्चा के कुछ पदाधिकारी थाना परिसर में पुलिस कर्मियों गाली दे रहे हैं। साथ ही आरोप लगा रहे हैं कि कटनी में खुलेआम स्मैक और शराब बिकती है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी सच बोल रहे हैं।

पुलिस इतनी बेबस है कि गालियां सुन रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा है कि थाने में गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस कर रही जांच

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि एक वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ लोग गाली-गलौज करते देखे जा रहे हैं। वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में कौन-कौन लोग हैं? घटना किन परिस्थितियां में हुई? इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

#भजयम #पदधकर #क #थन #म #गल #दन #क #वडय #कटन #म #पलसकरमय #स #कय #ववद #कगरस #न #कररवई #क #मग #क #Katni #News
#भजयम #पदधकर #क #थन #म #गल #दन #क #वडय #कटन #म #पलसकरमय #स #कय #ववद #कगरस #न #कररवई #क #मग #क #Katni #News

Source link