0

बैग काटकर चोरों ने 4.50 लाख के जेवर किए पार: युवक परिवार के साथ दीपावली मनाने आया था घर – Gwalior News

पीड़ित युवक और चोरों द्वारा बैग की काटी गई जेब का फाइल फोटो

ग्वालियर में परिवार के साथ दीपावली मनाने बस में सवार होकर जा रहे युवक का बैग काटकर उसमें रखा सोने के साढ़े पांच तोला वजनी जेवर का डिब्बा दो अज्ञात चोर चुराकर ले गए। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड की है। घटना का पता चलते ही पीड़ित ने

.

मुरैना जिले के बागचीनी स्थित गलेस निवासी सुधीर सिंह सिकरवार पुत्र गोधन सिंह सिकरवार गुजरात में एक हीरा कंपनी में जॉब करते हैं, और 24 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी वंदना, बेटी अनामिका और बेटा शिवांग के साथ ट्रेन से गुजरात से ग्वालियर आए थे। रेलवे स्टेशन पर उतारने के बाद वह मुरैना जाने के लिए बस स्टैण्ड पहुंचे थे और बस क्रमांक MP06 P 3444 में सवार हो गए। इसी बीच दो युवक बस में आए और सीट पर रखे उनके बैग सीट के नीचे लगा दिए। इसके बाद युवकों ने उनके बैग के साइड की जेब को काटकर उसमें रखा सोने के जेवर से भरा डिब्बा पार करके ले गए।

वारदात का पता उस समय चला जब बस के चलने से पहले ही दोनों युवक बस से उतर गए तो उनको शंका हुई और बैग चेक किया तो पता चला कि बैग में रखा ज्वेलरी का डिब्बा गायब था। युवक ने बस को रुकवाई और नीचे उतरकर दोनों काफी देर तक तलाश किया लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला तो उसने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मुख्य पहुंची और जांच पड़ताल के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैग में रखे डिब्बे में आठ सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, एक पेंडल तथा एक जोड़ी कानों के टॉप्स थे। जिनका वजन करीब साढ़े पांच तोला है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस यहां CCTV कैमरे खंगाल रही है जिससे चोरों का पता लगाया जा सके।

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

पड़ाव थाना सर्किल के सीएसपी का कहना है कि एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बस स्टैंड पर बस में सवार होकर मुरैना जा रहा था, तभी दो अज्ञात चोर उसके बैग में रखे सोने के आभूषण चुराकर ले गए हैं। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर शुरू कर दी है जो भी किलू मिलता है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

#बग #कटकर #चर #न #लख #क #जवर #कए #पर #यवक #परवर #क #सथ #दपवल #मनन #आय #थ #घर #Gwalior #News
#बग #कटकर #चर #न #लख #क #जवर #कए #पर #यवक #परवर #क #सथ #दपवल #मनन #आय #थ #घर #Gwalior #News

Source link