0

गुजरात के बाद अब कार्तिक मेले में गधे, घोड़े, खच्चर सब मिल जाएंगे – Ujjain News

भास्कर न्यूज| उज्जैन शिप्रा तट पर गर्दभ मेला लगने वाला है। तैयारी हो चुकी है तथा देश के विभिन्न शहर व राज्यों से गधे, घोड़े और खच्चर मेले में बिकने को आना शुरू हो गए हैं। अलग-अलग नस्लों के घोड़े, खच्चर व गधों के मेले में 8 से 15 हजार रुपए में मिल जाएंग

.

व्यापारी कालू सिंह ने बताया कि राजस्थान, पाटन, जीरापुर, गुजरात, गंजबसौदा, नृसिंहगढ़ से व्यापारी गर्दभ मेले में गधे, खच्चर व घोड़े बिक्री के लिए लेकर आएंगे। सबसे महंगा खच्चर टट्टू रहेगा, जो 15 से 20 हजार में बिकेगा, जबकि गधा 6 से 7 हजार रुपए में भी मिल जाएगा। व्यापारियों ने बताया कि इससे पहले गुजरात में यह मेला लगा तो जो हाल ही में समाप्त हुआ, वहां से व्यापारी अब उज्जैन कार्तिक मेले में आ रहे हैं। यहां 100 साल से भी ज्यादा समय से गर्दभ मेला लगता आ रहा है तथा इसमें आने वाले व्यापारी पीढ़ी दर पीढ़ी इस कारोबार से जुड़े हैं। आधुनिक उपकरणों के कारण वैसे अब यहां आने वाले व्यापारियों की संख्या जरूर कम हुई है। लेकिन लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

#गजरत #क #बद #अब #करतक #मल #म #गध #घड़ #खचचर #सब #मल #जएग #Ujjain #News
#गजरत #क #बद #अब #करतक #मल #म #गध #घड़ #खचचर #सब #मल #जएग #Ujjain #News

Source link