.
भाजपा के जिला स्तरीय संगठन चुनाव को लेकर जिला प्रभारी रायसिंह सेंधव ने सोमवार बैठक ली। पार्टी कार्यालय में सेंधव ने मंडल प्रभारियों से कहा यदि समय हो तो आपको भेजूंगा। पार्टी के लिए समय नहीं है तो अभी मना कर दो। सेंधव के सामने जिले के मंडल चुनाव के लिए बनाए प्रभारियों ने पार्टी के लिए समय देने की बात कही। इससे पहले जिला स्तरीय बैठक में पंधाना के पूर्व विधायक राम दांगोरे ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को समर्थन दें, जो पार्टी के हित में लंबे समय से काम करते हो। ऐसे लोगों को समर्थन न दे जो चुनाव में पार्टी को भी ब्लैकमेल करने लगे। इससे पुराने कार्यकर्ताओं के दिल को ठेस पहुंचेगी। दांगोरे ने महाराष्ट्र चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हुए एक घटनाक्रम का भी कार्यकर्ताओं के सामने जिक्र किया। (विधायक दांगोरे का टिकट 2023 के विस चुनाव में काटकर कांग्रेस से आई छाया मोरे को भाजपा ने दिया था। मोरे पंधाना से भाजपा की विधायक है)। दांगोरे की बात का समर्थन करते हुए पार्टी के जिला महामंत्री राजेश तिवारी ने कहा आप सही बोल रहे हो। दूध में शक्कर तो मिल सकती है लेकिन तेल नहीं। अगर तेल डालेंगे तो दूध और तेल दोनों ही खराब हो जाएगा। वहीं बैठक में अपना नाम नहीं पुकारे जाने से पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले नाराज हो गए। इस दौरान भाषण के लिए उठे पूर्व महापौर सुभाष कोठारी ने उन्हें कहा कि पहले आप ही भाषण दे लो।
मैं बाद में बोल लूंगा। उन्होंने कहा मेरे जैसे हीरा को सेंधवजी ने पहचान कर निकाला था। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, कैलाश पाटीदार, अरुण सिंह मुन्ना, सूरजपाल सिंह, राजेश डोंगरे, विधायक कंचन तनवे, छाया मोरे, नारायण पटेल, महापौर अमृता यादव, अमर यादव, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र बजाज, सुनील जैन, मंगलेशसिंह तोमर, श्रृंगी उपाध्याय, भारत पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
#दगर #बल #परट #हत #म #कम #करन #वल #क #कर #समरथन #उनह #नह #ज #बलकमल #कर #Khandwa #News
#दगर #बल #परट #हत #म #कम #करन #वल #क #कर #समरथन #उनह #नह #ज #बलकमल #कर #Khandwa #News
Source link