रेलवे ने अहमदाबाद से सक्सौल और वडोदरा से बरौनी वन वे स्पेशल चलाई जा है। यह ट्रेन स्पेशल किराये के साथ चलेगी। ये ट्रेनें का पश्चिम रेलवे के रतलाम, उज्जैन व नागदा स्टेशनों पर रुकेगी।
.
गाड़ी संख्या 09485 अहमदाबाद रक्सौल स्पेशल
यह ट्रेन 8 नवंबर शुक्रवार को अहमदाबाद से रात 11 बजे चलकर 10 नवंबर को 8 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह ट्रेन शनिवार को 6 बजे रतलाम, 6.40 बजे नागदा और 7.45 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का नडियाड, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर एवं नरकटियागंज स्टेशनों पर ठहराव दिया है। यह ट्रेन सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
गाड़ी संख्या 09123 वडोदरा बरौनी स्पेशल
यह ट्रेन 9 नवंबर शनिवार को वडोदरा से 00.45 बजे चलेगी। रविवार 10 नवंबर को 10 बजे बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन शनिवार को 2.50 बजे दाहोद, 5 बजे रतलाम, 5.50 बजे नागदा, 7.10 बजे उज्जैन एवं 8 बजे मक्सी पहुंचेगी।
यहां दिए स्टॉपेज
इस ट्रेन का गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संतहिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय , बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया है। यह ट्रेन स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
#रलव #न #चलई #वनव #सपशल #टरन #अहमदबदरकसल #और #वडदरबरन #क #बच #चलग #रतलम #और #उजजन #म #दय #हलट #Ratlam #News
#रलव #न #चलई #वनव #सपशल #टरन #अहमदबदरकसल #और #वडदरबरन #क #बच #चलग #रतलम #और #उजजन #म #दय #हलट #Ratlam #News
Source link