0

Prime Minister Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन के लिए 10 नवंबर आखिरी तारीख, 12 महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना(PM Internship Scheme 2024) के तहत युवाओं को 12 माह तक ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा। इस दौरान इन्हें पांच हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। इंटर्नशिप पूरी होने पर 6 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। देशभर की 500 कंपनियां इसमें युवाओं को सीखने का अवसर प्रदान करेगी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 08:16:26 AM (IST)

Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 08:26:11 AM (IST)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं आवेदन।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल(Prime Minister Internship Scheme)। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है, जो उनके कौशल और रोजगार योग्यता को सशक्त बनाएगी। योजना में 12 माह की इंटर्नशिप से युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा और भविष्य में रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे।

यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर कही। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने की अपील की है। योजना में शामिल होने 10 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकते है। युवाओं को योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का टोल फ्री नंबर

naidunia_image

आवेदन करने युवा योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800116090 और पंजीयन में सहायता के लिए निकटतम शासकीय इंजीनियरिंग, पालीटेक्निक या आइटीआई से संपर्क कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के युवा अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

यह युवा योजना में हैं पात्र

योजना के तहत 10वीं या उससे अधिक शिक्षित 21 से 24 वर्ष के युवा पात्र होंगे, इंटर्नशिप की अवधि में पांच हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त छह हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम 12 माह का होगी।

500 कंपनियां इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेंगी

यह युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए केंद्रीय कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें वास्तविक कार्यानुभव प्राप्त हो सके और व्यावसायिक कौशल में वृद्धि हो।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-prime-minister-internship-scheme-youth-can-apply-till-10-november-to-avail-benefit-of-prime-minister-internship-scheme-8358466
#Prime #Minister #Internship #Scheme #परधनमतर #इटरनशप #यजन #म #आवदन #क #लए #नवबर #आखर #तरख #महन #मलग #हजर #रपय