उज्जैन में दूसरे दिन भी छट पूजा की धूम रही, बड़ी संख्या में महिलाएं शिप्रा नदी और विक्रम सरोवर पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तड़के पांच बजे पहुंची।
.
शिप्रा नदी के रामघाट पर महिलाएं सुबह उठकर स्नान-ध्यान कर पहुंची थी। सूर्योदय से पहले पहुंची व्रती ने पानी में उतरकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। जिसमें दूध और जल से सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजन किया गया। भगवान सूर्य को प्रणाम कर वैदिक मंत्रों का जाप किया गया। उज्जैन के विक्रम सरोवर पर छट पूजन करने वाली महिलाओं से सीएम मोहन यादव वर्चुअली बातचीत करेंगे।
सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं।
उर्मिला मिश्रा ने बताया कि छठ पर्व के तीसरे दिन पर गुरुवार शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया गया था। आज शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देने के पश्चात छट पूजन समाप्त हो जायेगा। छठ व्रत के पारण के लिए सबसे पहले सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण किया गया। प्रसाद बनाया जाता है। इसके बाद भगवान सूर्य व छठ माता की अराधना कर। सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद आदि खाकर व्रत का पारण किया जाता। पूजा में चढ़ाए गए प्रसाद ठेकुआ, मिठाई आदि से ही व्रत खोलते है
#उजजन #म #उगत #सरय #क #अरघय #दन #पहच #महलए #वदक #मतर #क #जप #कर #सरय #क #कय #नमन #वरत #महलओ #स #वरचअल #बतचत #करग #सएम #Ujjain #News
#उजजन #म #उगत #सरय #क #अरघय #दन #पहच #महलए #वदक #मतर #क #जप #कर #सरय #क #कय #नमन #वरत #महलओ #स #वरचअल #बतचत #करग #सएम #Ujjain #News
Source link