रीवा में समोसा खाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। इस समोसे में छिपकली थी, जिसे खाने के बाद उसे उल्टियां शुरू हो गई और पेट में दर्द होने लगा। आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। रीवा के गांधी मेमोरियल अस्पताल में बच्चे का इलाज
.
दरअसल पांच साल के श्रेयांस शर्मा ने ढेकहा की एक दुकान समोसा खरीदा। आधा सामोसा खाने के बाद उसे कुछ अजीब स्वाद का एहसास हुआ। फिर जब बच्चे ने ध्यान दिया तो उसमें छिपकली का सिर और आंखे नजर आई। तब बच्चे और उसके परिजनों को इसका पता चला। परिजनों ने अंदाजा लगाया कि हो सकता है बच्चा समोसे के साथ छिपकली का पीछे का हिस्सा खा चुका है।
बता दें, बच्चे ने ये समोसा सुरेश कुशवाहा की होटल से समोसा खरीदा था। श्रेयांस ने आधा समोसा खाने के बाद उसे फेंक दिया। जिसके बाद उसे तकलीफ होना शुरू हो गई। बच्चे के परिजन सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे को भूख लगी तो उसे मेरे भतीजे ने होटल से समोसा और जलेबी दिलाया और आधा खाने के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद हमने प्रमाण के तौर पर वीडियो-फोटो लिए और समोसे वाले को फोन पर हिदायत भी दी कि वो किसी और को समोसा न बेचे।
वहीं मामले में सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी का कहना है कि बच्चे की हालत अभी स्थिर है। कल रात में परिजन उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर आए हैं। तब से लगातार इलाज जारी है।
#रव #म #समस #स #नकल #छपकल #खन #पर #बगड़ #बचच #क #तबयत #उलट #और #पट #दरद #क #बद #आईसय #म #भरत #Rewa #News
#रव #म #समस #स #नकल #छपकल #खन #पर #बगड़ #बचच #क #तबयत #उलट #और #पट #दरद #क #बद #आईसय #म #भरत #Rewa #News
Source link