0

इंदरगढ़ मंडी में धान की आवक से लग रहा जाम: दो दिन से यात्री हो रहे परेशान, किसानों का आरोप- मंडी में टीन शेड पर व्यापारियों का कब्जा – datia News

मंडी प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के चलते इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में धान लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों से ग्वालियर रोड पर दो दिनों से कई-कई घंटों का जाम लग रहा है। जिससे सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

.

आज (शुक्रवार) सुबह ही ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण 4 बजे से 11 बजे तक करीब 1 किलोमीटर तक जाम लगा रहा। लेकिन जाम की सूचना के बाद भी इंदरगढ़ पुलिसकर्मी काफी देर बाद मौके पर पहुंचते हैं।फिर भी जाम खुलवाने और यातायात सुचारु कराने में घंटों लग जाते हैं।

जिले में धान की फसल तैयार होने के बाद से धान मंडियों में धान की बंपर आवक हो रही है। हजारों-सैकड़ों की तादात में ट्रैक्टर-ट्रालियां धान लेकर रात से मंडी परिसर में पहुंच जाती है। किसानों का आरोप है कि, मंडी का परिसर काफी छोटा है। मंडी में कुल 6 टीन शेड लगे हुए हैं। जिनमें से 4 टीन शेडो पर व्यापारी अपना कब्जा जमाए हुए रहते हैं। जिस कारण ढांक में काफी देरी होती है और ट्रैक्टरों की लंब-लंबी कतारें लग जाती है। जिस कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है।

मंडी की क्षमता 100 ट्रॉली की

मंडी प्रशासन के मुताबिक, इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी छोटी है। यहां केवल 100 ट्रैक्टर ट्रॉली की क्षमता है। लेकिन दो दिनों ने धान की अच्छी आवक होने से यह स्थिति बन रही है। गुरुवार की मंडी में धान की 15 हजार क्विंटल की आवाज हुई थी। जो काफी ज्यादा है। आम दिनों में केवल 3 हजार क्विंटल तक की आवक होती थी।

व्यापारियों को हटाया जा रहा है

मंडी इंस्पेक्टर अनिल शर्मा का कहना है कि जिन व्यापारियों ने टीन शेड पर कब्जा कर रखा है उन्हें हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मंडी में धान की दो दिनों से अच्छी आवक हो रही है। शुक्रवार को भी लगभग 15 हजार क्विंटल से ज्यादा की आवक होने की उम्मीद है।

#इदरगढ #मड #म #धन #क #आवक #स #लग #रह #जम #द #दन #स #यतर #ह #रह #परशन #कसन #क #आरप #मड #म #टन #शड #पर #वयपरय #क #कबज #datia #News
#इदरगढ #मड #म #धन #क #आवक #स #लग #रह #जम #द #दन #स #यतर #ह #रह #परशन #कसन #क #आरप #मड #म #टन #शड #पर #वयपरय #क #कबज #datia #News

Source link