0

मंडी में अव्यवस्था से किसान और व्यापारी नाराज: दो घंटे रोकी नीलामी, समझाइश के बाद शुरू हुई खरीदी – Betul News

मंडी में अव्यवस्था से नाराज किसान और व्यापारियों ने बदं की नीलामी।

बैतूल कृषि उपज मंडी में फैली अव्यवस्थाओं से नाराज व्यापारियों ने शुक्रवार को यहां खरीदी बंद कर दी। जिसे समझाइश के बाद शुरू कराया जा सका। यहां बिगड़ी व्यवस्था की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंडी के अ

.

मंडी में इस समय मक्का व अन्य कृषि जींस की बंपर आवक हो रही है। जिससे यहां किसानों की उपज रखने के लिए जगह नहीं है। मंडी में सभी जगह उपज रखने के लिए अलग अलग जींस के लिए अलग-अलग स्थान तय है। लेकिन आवक बढ़ने से यह व्यवस्था बिगड़ गई।

पूर्व विधायक निलय डागा ने बताया कि मंडी में बहुत अव्यवस्था है। यहां उपज रखने के लिए शेड फिक्स है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कहीं भी उपज रख दी जा रही है। ऐसे में कहां से माल की नाप होगी, वाहन कैसे निकलेंगे। यह सारी अव्यवस्था फैली है। इससे व्यापारी, किसान दोनों परेशान है। मंडी में आने वाला माल तुल नहीं रहा है । एक सप्ताह पहले भी ऐसी ही अव्यवस्था हुई थी। मंडी प्रशासन व्यवस्था बनाने में नाकाम हो रहा है।

व्यापारी राम किशोर राठौर ने बताया कि इस समय माल की आवक अधिक है। हालत यह है कि अभी कल के माल की भी नीलामी होना है। जिधर मक्का रखना था, उधर सोयाबीन रख दी गई। माल निर्धारित स्थानों पर डाला नहीं जा रहा है। माल निकालने के लिए जगह नहीं है। जहां सोयाबीन रखा वहां मक्का के ढेर लगा दिए गए, ऐसे में परेशानी हो रही है। इससे नाराजगी के बाद खरीदी बंद कर दी गई थी, लेकिन इसे अब शुरू कर दिया गया है।

मंडी सचिव बोलीं- उपज गलत जगह डाल दी

मंडी सचिव शीला खातरकर ने बताया कि नीलाम चालू कर दिया गया है। रात को आए कुछ किसानों ने जल्दबाजी में उपज गलत जगह डाल दी थी। उसे उठवा लिया गया है। व्यवस्था बनाई जा रही है।

#मड #म #अवयवसथ #स #कसन #और #वयपर #नरज #द #घट #रक #नलम #समझइश #क #बद #शर #हई #खरद #Betul #News
#मड #म #अवयवसथ #स #कसन #और #वयपर #नरज #द #घट #रक #नलम #समझइश #क #बद #शर #हई #खरद #Betul #News

Source link