0

MP Panchayat Upchunav: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों में उपचुनाव 9 दिसंबर को

मध्य प्रदेश में पंचायतों और नगरीय निकायों में उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा हो गई है। प्रदेश में 9 दिसंबर को जैतहरी नगर परिषद और रीवा नगर निगम में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होगा। वहीं प्रदेश में दो सरपंच और 4360 पंचों के लिए चुनाव होंगे।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 02:13:25 PM (IST)

Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 02:26:21 PM (IST)

मध्य प्रदेश में होने जा रहे हैं उपचुनाव।

HighLights

  1. नाम निर्देशन-पत्र 25 नवंबर तक लिए जाएंगे।
  2. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवंबर।
  3. पंच पद के लिए मतगणना तुरंत शुरू होगी।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल(MP Panchayat Chunav)। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान नौ दिसंबर को होगा। नगरीय निकायों में नगर निगम रीवा में वार्ड-10 और नगर परिषद जैतहरी में वार्ड-6 के पार्षद पद के लिए निर्वाचन होना है। वहीं, पंचायतों में 4360 पंच और दो सरपंच पद के लिए चुनाव होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवंबर से लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र 25 नवंबर तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर को होगी।

पंचायतों में मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा

naidunia_image

अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान नगरीय निकायों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक और पंचायतों में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा।

12 दिसंबर को होगी नगरीय निकायों को मतगणना

naidunia_image

मतगणना नगरीय निकायों में 12 दिसंबर को सुबह नौ बजे से होगी। पंच पद के लिए मतगणना मतदान केंद्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंच पद के लिए मतगणना 13 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय पर सुबह आठ बजे से होगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-panchayat-upchunav-by-elections-in-urban-bodies-and-panchayats-in-madhya-pradesh-on-9-december-8358526
#Panchayat #Upchunav #मधय #परदश #म #नगरय #नकय #और #पचयत #म #उपचनव #दसबर #क