0

धार में हुआ गवली क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ: सीएसपी रविंद्र वास्कले बोले- खेलो से एकाग्रता बढ़ती है – Dhar News

राजा भोज की नगरी धार शहर में ग्वाला गवली कप क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई हैं। शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में बने खेल मैदान पर पहला मैच आगर-बी और शुजालपुर के बीच खेला गया। जिसमें शुजालपुर की टीम विजेता रही।

.

मैच के पहले शुभारंभ कार्यक्रम में सीएसपी रविंद्र वास्कले, आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई, समाज के मुखिया रमेश चंद्र चौधरी, भोला पहलवान, मन्नालाल लष्करी सहित अन्य समाज जन उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय प्रतियोगिता के मैचों का विधिवत शुभारंभ किया।

इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही क्रिकेट की पिच पर भी पुलिस अधिकारियों ने चाैके-छक्के लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएसपी वास्कले ने कहा कि खेलों से शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलती हैं, खेलों से तनाव कम होता हैं और एकाग्रता बढ़ती है। साथ ही सामाजिक संपर्क बढ़ता हैं, और टीम वर्क में काम करने का मौका मिलता हैं।

31 हजार रुपए होगा पहला पुरस्कार

दरअसल, शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई हैं, जो 10 नवंबर को फाइनल मैच के साथ समाप्त होगी। इस टूर्नामेंट में केवल ग्वाला समाज के ही खिलाड़ियों ने ही भाग लिया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्व. श्री मूलचंद सियार की स्मृति में हेमु गवली द्वारा 31 हजार रुपए और द्वितीय पुरस्कार स्व. श्री सुखराम रोतेले की स्मृति में ओमप्रकाश रोतेले द्वारा 21 हजार रुपए दिया जाएगा।

8-8 ओवर के मैच होंगे

आयोजन समिति से जुड़े श्याम पडरिया, गौरव रियार, अंकित रोतले ने बताया कि मैन आफ द सीरीज, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर जैसे आकर्षक पुरस्कार भी खिलाड़ियों को दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर के लाल गेंद से होंगे। मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर भी होगा। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fgawali-cricket-competition-was-inaugurated-in-dhar-133927007.html
#धर #म #हआ #गवल #करकट #परतयगत #क #शभरभ #सएसप #रवदर #वसकल #बल #खल #स #एकगरत #बढत #ह #Dhar #News