पुलिस के बच्चों के कौशल और व्यक्तित्व विकास के लिए रतलाम पुलिस लाइन में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिशा लर्निंग सेंटर की शुरुआत की गई। शुक्रवार को प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लर्निंग सेंटर का
.
वीडियो कॉफ्रेसिंग में जुड़े एसपी अमित कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी व विद्यार्थी।
दरअसल, डीजीपी सक्सेना ने पुलिस परिवार के बच्चों के लिए यह पहल शुरू की है। शुक्रवार को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से उज्जैन जोन के जिलों में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर में दी जा रही सुविधाओं को देखा, विद्यार्थियों से भी चर्चा की।
इसी दौरान रतलाम में भी पुलिस परिवार के बच्चों के लिए दिशा लर्निंग सेंटर की शुरुआत की गई। इस दौरान एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, आरआई मोहन भार्रावत, सूबेदार मोनिका चौहान, सूबेदार कैलाश बघेल समेत पुलिस परिवार के बच्चे और विद्यार्थी मौजूद रहे।
एसपी अमित कुमार ने बताया पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के बच्चों के कौशल और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रदेश में एक अभिनव पहल की है। रतलाम पुलिस लाइन परिसर में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से लर्निंग सेंटर स्थापित किया है। जिससे पुलिस परिवार के बच्चे और युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पुलिस लाईन परिसर में ही कर सकेंगे।
बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है, ताकि पुलिस परिवार के बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके। सेंटर में फ्री वाई फाई, टेबल, चेयर, बुक शेल्फ और पानी की व्यवस्था की है। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के लिए नोट्स, समसामयिकी के लिए राष्ट्रीय स्तर के न्यूज पेपर और मासिक पत्रिकाएं भी उपलब्ध कराए जा रहे है।
#पलसकरमय #क #बचच #क #लए #डजप #क #पहल #परतयग #परकषओ #क #तयर #क #लए #शर #कय #लरनग #सटर #रतलम #म #भ #हआ #शभरभ #Ratlam #News
#पलसकरमय #क #बचच #क #लए #डजप #क #पहल #परतयग #परकषओ #क #तयर #क #लए #शर #कय #लरनग #सटर #रतलम #म #भ #हआ #शभरभ #Ratlam #News
Source link