दीपावली बीतने के बाद अब स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर है। कामेक्स पर सोना वायदा 2688 डालर तक जाने के बाद 2710 डालर और नीचे में 2680 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.50 डालर तक जाने के बाद 32.05 डालर और फिर नीचे में 31.31 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।
By Lokesh Solanki
Publish Date: Fri, 08 Nov 2024 06:59:05 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Nov 2024 07:03:04 PM (IST)
HighLights
- सोना 550 रुपये और चांदी 400 रुपये उछली।
- कीमती धातुओं में मंंदी आ रही थी वह रुक गई।
- ब्याज दर कटौती की संभावना 50-50 रह गई है।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा भारतीय समय अनुसार गुरुवार देर रात ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर दी। ब्याज दर में 0. 25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान हुआ। यह इस साल का दूसरी दर कटौती है। इससे अमेरिकी चुनाव परिणाम के बाद कीमती धातुओं में जो मंंदी आ रही थी वह रुक गई।
कर्ज सस्ता होने से सोने-चांदी की मजबूती को बल मिला। हालांकि आगे ब्याज दर कटौती और जारी रहेगी इस पर फेडरल रिजर्व अब खुद भी आश्वस्त नहीं दिखता।
दरअसल फेड चेयरमैन ने प्रेस कांफ्रेंस में कह दिया कि दिसंबर में होने वाली मीटिंग के लिए ब्याज दर कटौती के सवाल पर ठोस जवाब नहीं देते हुए यह कह दिया कि अभी हमें कोई जल्दी नहीं है।
आने वाले आर्थिक आंकड़े अब अगली ब्याज दर कटौती का समय तय करेंगे। इसके बाद विश्लेषकों ने कहा दि कि दिसंबर में होने वाली बैठक में ब्याज दर कटौती की संभावना अब 50-50 रह गई है।
इस बीच अमेरिकी ताजा दर कटौती के साथ बैंक ऑफ़ इंग्लैंड ने भी ब्याज दर ने 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। ट्रंप की जीत के बाद डालर में आई मजबूती से सोने और चांदी में जोरदार गिरावट आ गई थी।
गुरुवार को हुई ब्याज दर की कटौती के असर से शुक्रवार को इंदौर में सोना केडबरी 550 रुपये उछलकर 79300 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 400 रुपये बढ़कर 93000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 79300 सोना (आरटीजीएस) 79300 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 72500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 78750 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 93000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 92900 चांदी टंच 93000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1080 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 92600 रुपये पर बंद हुई थी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-bullion-market-effect-of-interest-rate-cut-in-america-gold-and-silver-prices-increased-again-8358552
#इदर #सरफ #बजर #अमरक #म #बयज #दर #कटत #क #असर #सनचद #क #भव #फर #बढ