0

उद्यानिकी फसलों के लिए इंदौर संभाग में बड़ी संभावनाएं: हार्टिकल्टर कॉन्क्लेव में कमिश्नर, एक्सपर्ट्स ने दिए सुझाव; प्याज, लहसुन के लिए रिसर्च सेंटर बने – Indore News

कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों ने उद्यानिकी फसलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

.

यह बात कमिश्नर दीपक सिंह ने शुक्रवार को हार्टिकल्चर कॉन्क्लेव में कही। उन्होंने कहा कि, उद्यानिकी फसलों के क्षेत्र में संभाग तेजी से आगे बढ़ रहा है। समय की मांग के अनुसार आवश्यकता है कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से लेकर विक्रय तक के बीच की कड़ी को ओर सशक्त बनाया जाए। इससे उद्यानिकी फसल लेने वाले कृषकों को अधिक लाभ मिले और वे आत्मनिर्भर होने के साथ आर्थिक रूप से सशक्त हो। इसके लिए आवश्यक है कि संभाग में कृषकों को अधिक से अधिक उद्यानिकी फसलों के लिए प्रेरित करते हुए तकनीकी सहयोग और उत्पाद के बेहतर दाम दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए।

कॉन्क्लेव में शामिल हुए एक्सपर्ट्स, फार्मर्स।

डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला (कुल गुरु, राजमाता विजयाराजे सिंधिया विवि) ने कहा कि, कृषि और उद्यानिकी फसलों के विकास के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। अब आवश्यकता है कि, सभी को सामूहिक प्रयास करते हुए कृषकों को बेहतर कृषि तकनीक के लिए जागरूक किया जा सके।

डॉ. विजय महाजन (डायरेक्टर आईसीएआर पुणे प्याज और लहसुन अनुसंधान केन्द्र) ने कहा, इन्दौर संभाग में प्याज और लहसुन के लिए अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया जाना चाहिए। इसका लाभ बड़ी संख्या में क्षेत्र के कृषकों को मिलेगा, क्योंकि इन्दौर संभाग सहित मध्यप्रदेश में प्याज और लहसुन उत्पादन के प्रति कृषकों के रुझान को देखते हुए यहां इसकी आवश्यकता है।

कार्यक्रम को सोयाबीन इंस्टीट्यूट इंदौर के डायरेक्टर डॉ. के.एस. सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. राजू ने फूलों की खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी। डॉ. अमित गोस्वामी, डॉ.अवनि कुमार शर्मा, डॉ.ए.एन.त्रिपाठी, डॉ.आई. श्रीनिवास, डा.के.वी. राव सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न उद्यानिकी विशेषज्ञों ने उद्यानिकी फसलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

#उदयनक #फसल #क #लए #इदर #सभग #म #बड़ #सभवनए #हरटकलटर #कनकलव #म #कमशनर #एकसपरटस #न #दए #सझव #पयज #लहसन #क #लए #रसरच #सटर #बन #Indore #News
#उदयनक #फसल #क #लए #इदर #सभग #म #बड़ #सभवनए #हरटकलटर #कनकलव #म #कमशनर #एकसपरटस #न #दए #सझव #पयज #लहसन #क #लए #रसरच #सटर #बन #Indore #News

Source link