चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर पॉपुलर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने OnePlus Ace 5 सीरीज और अपकमिंग Ace सीरीज की बैटरी डिटेल्स को शेयर किया है। दावा किया गया है कि मिड-रेंज परफॉर्मेंस स्मार्टफोन 6,850mAh बैटरी या 7,000mAh सिंगल-सेल बैटरी के साथ आएंगे, जबकि हल्के वजन और स्लिम डिजाइन के साथ आने वाले मिड-रेंज हैंडसेट में 5,640mAh या 5,750mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी।
टिप्सटर ने यह भी कहा है कि 100W वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट वाले तीन और डिवाइस हैं, जिनमें 6,500mAh, 6,300mAh और 6,150mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी। यहां टिप्सटर ने स्पष्ट रूप से अपकमिंग OnePlus (या OPPO) फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन दटेकलुक की रिपोर्ट इन्हें OnePlus Ace सीरीज बताती है। इसमें यह दावा किया गया है कि OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro वो दो स्मार्टफोन हैं, जो क्रमशः 6,300mAh और 6,500mAh बैटरी पैक से लैस होंगे। वहीं, OnePlus Ace 5V के नाम से एक मॉडल लॉन्च हो सकता है, जिसमें 6,150mAh की बैटरी होगी।
वहीं, OnePlus Ace 6 या Ace 6 Pro में 7,000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जबकि कथित Ace 6V में 5,750mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।
OnePlus Ace 5 सीरीज इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। लीक्स की मानें तो अपकमिंग सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला BOE का 6.78-इंच X2 8T LTPO 2D डिस्प्ले मिल सकता है। सीरीज के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होने की संभावना है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
Source link
#OnePlus #Ace #और #Ace #सरज #क #बटर #डटलस #हई #लक #7000mAh #कपसट #क #शर #हन #वल #ह #दर
2024-11-08 15:33:31
[source_url_encoded