0

Skoda की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार आ रही है 2025 में, फुल चार्ज में चलेगी 550 km, Tata Curvv EV को देगी टक्कर!

Skoda ने अभी तक भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश नहीं की है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने सबसे पहले इस कार को भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Global Mobility Expo) में दिखाया था, जिसके बाद इसके इस साल फरवरी में लॉन्च होने की खबर थी। हालांकि, कंपनी ने EV के लॉन्च को आगे के लिए टाल दिया था। अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि Skoda भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अगले साल, यानी 2025 में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी के एक कार्यकारी ने इस देरी का कारण भी बताया है। Skoda ने Enyaq EV को ग्लोबल मार्केट में पांच ट्रिम्स के साथ 2022 में लॉन्च किया था। कार की मैक्सिमम रेंज 550 किलोमीटर बताई जाती है। हालांकि, कंपनी इस EV को भारत में कुछ बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Skoda इंडिया ऑटो ब्रांड के निदेशक पेट्र जनेबा ने समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत (via बिजनेस इनसाइडर) में बताया कि स्कोडा की यूरोपीय बेस्टसेलर, Enyaq EV के लॉन्च को अगले साल के लिए स्थगित किया गया है। इसके पीछे अपडेटेड वर्जन का डेवलपमेंट को कारण बतया गया है। जनेबा का कहना है कि मार्च में मॉडल के फेसलिफ्ट को प्लान किया गया था। कंपनी ने लॉन्च को तब तक होल्ड करने का फैसला लिया, जब तक स्कोडा की लेटेस्ट डिजाइन शैली वाले इस नए वर्जन को तैयार नहीं कर लिया जाता।

इतना ही नहीं, जनेबा ने यह भी बताया कि Skoda अपनी किसी भी मौजूदा तीन मॉडल्स में कोई भी एक या तीनों को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में Skoda Elroq, Skoda Enyaq और Skoda Enyaq Coupe मॉडल शामिल हैं।

वर्तमान में कंपनी भारत की बदलती EV पॉलिसी पर बारीकी से नजर गड़ाए हुए है। स्कोडा की भारत में पहले से ही छत्रपति संभाजी नगर और पुणे में दो मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। EV का निर्माण उनके पुणे प्लांट में करने की योजना है।

जैसा कि हमने बताया, Skoda Enyaq इलेक्ट्रिक SUV को ग्लोबल मार्केट में 2022 में पेश किया गया था। इलेक्ट्रिक कार एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, डुअल ऑल-डिजिटल डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील से लैस आती है। ग्लोबल मार्केट में Enyaq को पांच ट्रिम में पेश किया गया है, जिनमें से बेस मॉडल 400 किलोमीटर तक और टॉप मॉडल 550 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है।

 

Source link
#Skoda #क #भरत #म #पहल #इलकटरक #कर #आ #रह #ह #म #फल #चरज #म #चलग #Tata #Curvv #क #दग #टककर
2024-11-08 16:31:18
[source_url_encoded