संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। अब चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस आमने सामने हैं। अमेरिका की FOX न्यूज ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। वह देश के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। सीधे शब्दों में कहें तो अब डोनाल्ड ट्रंप की जीत का दावा का किया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अब बधाईयों का तांता भी लगने लगा है। इस बीच भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।
इमैनुएल मैक्रो और बेंजामिन नेतन्याहू ने दी बधाई
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “वह पहले की ही तरह उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।” वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत पर बधाई देते हुए कहा, “ट्रंप की वापसी अमेरिका के नए दौर की शुरुआत है और इजरायल के साथ शक्तिशाली गठबंधन को पुन: प्रतिबद्धता प्रदान करती है।”
हंगरी के पीएम और ऑस्ट्रिया की चांसलर ने दी बधाई
ट्रंप की जीत पर बधाई देते हुए हंगरी के प्रधानमंत्री ओर्बन ने कहा कि दुनिया को इस जीत की बेहद जरूरत थी। वहीं ऑस्ट्रिया की चांसलर कार्ल नेहमर ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका ऑस्ट्रिया के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है। हम वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक समाधान करने के लिए अपने ट्रांस-अटलांटिक संबंधों को और विस्तारित और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।”
शहबाज शरीफ और कीर स्टार्मर ने दी बधाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति-चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि भविष्य के सालों में आपके साथ काम करने की आशा रखता हूं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई, जानिए क्या लिखा
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी बधाई
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, डोनाल्ड ट्रंप को उनकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर बधाई। मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ हमारी शानदार बैठक याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को समाप्त करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी। मैं वैश्विक मामलों में “शक्ति के माध्यम से शांति” दृष्टिकोण के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। यह बिल्कुल वही सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ क्रियान्वित करेंगे।”
उन्होंने आगे लिखा कि हम राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत संयुक्त राज्य अमेरिका के युग की आशा करते हैं। हम संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के लिए निरंतर मजबूत द्विदलीय समर्थन पर भरोसा करते हैं। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग विकसित करने में रुचि रखते हैं जो हमारे दोनों देशों को लाभान्वित करेगा। यूरोप की सबसे मजबूत सैन्य शक्तियों में से एक के रूप में यूक्रेन हमारे सहयोगियों के समर्थन से यूरोप और ट्रांस-अटलांटिक समुदाय में दीर्घकालिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।
Latest World News
Source link
#रषटरपत #चनव #म #डनलड #टरप #क #जत #पएम #मद #समत #इन #नतओ #न #द #बधई #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/donald-trump-wins-the-presidential-election-these-leaders-including-pm-modi-congratulated-2024-11-06-1088671