US Election Result: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग के परिणाम सामने आने लगे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस से काफी आगे चल रहे हैं। इस बीच फॉक्स न्यूज ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। अब तक सामने आए परिणाम में ट्रंप ने कमला के ऊपर काफी बड़ी बढ़त बना ली है।
7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप का कमाल
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स या बैटल ग्राउंड स्टेट्स में कमाल किया है। उन्होंने नॉर्थ कौरोलिना और जॉर्जिया में जीत हासिल की है। वहीं, बाकी के 5 राज्यों एरिज़ोना, मिशिगन, नेवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में भी अपनी विरोधी कमला हैरिस से काफी आगे चल रहे हैं।
सीनेट में भी रिपब्लिकन का कब्जा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने मंगलवार देर रात अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल की और 4 साल में पहली बार सीनेट में अपना दबदबा बढ़ा लिया।
‘मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित’
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
ये भी पढ़ें- US Election Result: कमला हैरिस ने कैंसल की अपनी स्पीच, जानें क्या संदेश भेजा
US Election Result: अमेरिका में सत्ता की चाबी हैं ये 7 राज्य, जानें कौन जीत रहा
Latest World News
Source link
#Election #Result #डनलड #टरप #बनग #अमरक #क #47व #रषटरपत #हरस #क #हरय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-election-result-donald-trump-will-be-the-47th-president-of-america-said-fox-news-2024-11-06-1088642