0

Sony ने लॉन्च किए 22 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने वाले WF-C510 TWS ईयरबड्स, कीमत 4,990 रुपये

Sony WF-C510 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स शुक्रवार को भारत में लॉन्च किए गए। सोनी के लेटेस्ट ईयरबड्स चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में आते हैं और पसीने और पानी से बचाव के लिए इन्हें IPX4 रेट किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये फुल चार्ज होने पर कुल 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं और पांच मिनट की क्विक चार्जिंग से एक घंटे का प्लेबैक निकाल सकते हैं। Sony WF-C510 एक एम्बिएंट साउंड मोड लेकर आता है, जो यूजर्स को उनके म्यूजिक एक्सपीरिएंस को खराब किए बिना उनके आसपास की आवाजों को सुनने में मदद करता है। इन्हें सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप के जरिए Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है।
 

Sony WF-C510 price in India

नए Sony WF-C510 ईयरबड्स की भारत में कीमत 4,990 रुपये है। इन्हें ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये वर्तमान में भारत में सोनी रिटेल स्टोर्स (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव), ShopatSC पोर्टल, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
 

Sony WF-C510 specifications

Sony WF-C510 में 6 mm ड्राइवर और 20-20,000Hz का फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है और यह SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करता है। ये सोनी के मल्टीपॉइंट कनेक्शन के साथ कंपेटिबल हैं जो यूजर्स को ईयरबड्स को एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करने की सुविधा देता है। ये बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए DSEE (डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन) से लैस आते हैं।

इनमें एम्बिएंट साउंड मोड मिलता है। वहीं, इनमें वॉयस फोकस फीचर भी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह शोर को दबाते हुए इंसान की आवाज को कैप्चर करता है। यूजर्स Sony Headphones Connect ऐप के जरिए साउंड सेटिंग्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं। Sony WF-C510 क्विक पेयरिंग के लिए फास्ट पेयर और स्विफ्ट पेयर फंक्शनेलिटी सपोर्ट करता है।

Sony WF-C510 ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन है और छींटों और पसीने को संभालने के लिए इसमें IPX4 रेटेड बिल्ड मिलता है। क्विक एक्सेस फीचर के साथ, यूजर्स कुछ आसान टैप से Spotify Tap को ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा, चार्जिंग केस से निकालने के बाद बाएं या दाएं ईयरबड को स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकते हैं।

Sony का कहना है कि WF-C510 ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक का प्लेबैक और चार्जिंग केस के साथ 22 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकता है। ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं और कहा गया है कि यह सिर्फ पांच मिनट की चार्जिंग में एक घंटे तक प्लेबैक टाइम देते हैं।

Source link
#Sony #न #लनच #कए #घट #तक #क #बटर #बकअप #दन #वल #WFC510 #TWS #ईयरबडस #कमत #रपय
2024-11-08 14:59:42
[source_url_encoded