0

6 माह की मासूम का किडनैप, फिरौती के लिए कॉल: किडनैपर ने बच्ची के पिता को कभी भैया… कभी भाईसाहब कहा, पढ़िए पांच मिनट की बातचीत – Guna News

गुना में 6 महीने की बच्ची के किडनैपर और बच्ची के पिता का एक ऑडियो कॉल सामने आया है। इसमें किडनैपर बच्ची के पिता को कभी भैया तो कभी भाई साहब कहकर संबोधित कर रहे हैं। यह ऑडियो कॉल उस समय बनाया गया, जब अपहरणकर्ता बच्ची के पिता से 14 लाख की फिरौती मांग र

.

बता दें कि गुना जिले के आरोन क्षेत्र में छह महीने की मासूम का अपहरण करने वाले सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, एक आरोपी नाबालिग होने के कारण बाल न्यायालय में पेश किया गया था।

दादा की गोद से छीनकर ले गए थे किडनैपर घटना 2 नवंबर को ​​​आरोन कस्बे की सरस्वती कॉलोनी में सामने आई थी । शाम 6 बजे के आसपास 6 महीने की बच्ची प्रियल रघवुंशी (प्रियांशी) को उसके दादा बलराम रघुवंशी गोद में लेकर घर के पास ही टहल रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग अचानक आए और बच्ची को दादा से छीनकर फरार हो गए थे।

जांच में यह सामने आया कि जो लोग बच्ची को लेकर गए, वह उसके पिता के खेत पर बटिया (ठेके) से काम करते थे। दोनों पक्षों का पैसे को लेकर कुछ विवाद था। बच्ची को ले जाने के कुछ समय बाद परिवार वालों के पास फिरौती के लिए कॉल आया। उन्होंने परिजन से 14 लाख रुपए की डिमांड की। परिवार वालों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी।

पुलिस के सामने किडनैपर से बात करते हुए बच्ची प्रियल के पिता सोनू रघुवंशी।

पुलिस के सामने किडनैपर से बात करते हुए बच्ची प्रियल के पिता सोनू रघुवंशी।

किडनैपर और बच्ची के पिता (सोनू रघुवंशी) से 5 मिनट तक हुई कॉल पर बात

  • अपहरणकर्ता – पैसा देना है कि नहीं, ये बताओ आप।
  • बच्ची के पिता – पैसा देने मैं तैयार बैठा हूं न भैया। कहां आ जाऊं लेकर, ये बता दो।
  • अपहरणकर्ता- आपसे पहले ही कहा था न पैसा दे दो। क्यों परेशान करा रहे हो यार।
  • बच्ची के पिता- हां ठीक है न। कहां चाहिए पैसे, बता न, वहां आ रहा हूं
  • अपहरणकर्ता- भैया आपसे ये बोलना चाह रहा हूं। संजय सागर डैम पर पैसे लेकर आ जाना।
  • बच्ची के पिता- संजय सागर डैम, ये गुना के पास में
  • अपहरणकर्ता- नहीं। गुना के पास गोपीसागर डैम है। संजय सागर डैम राघौगढ़ के पास है। आपसे विनती है कि पुलिस लेकर आओगे तो भले आना ही मत।
  • बच्ची के पिता- तो तुम आ जाओ न यार। पुलिस की जरूरत ही कहां है इसमें।
  • अपहरणकर्ता- वो आप जानो, आपका काम जाने भाईसाहब। हमे मतलब नहीं है।
  • बच्ची के पिता- जी नंबर। किस पर बात होगी। हम तुम्हे कहां ढूंढेंगे, कहां फोन लगाएंगे आकर।
  • अपहरणकर्ता- वो किसी से बात नहीं होगी। संजय सागर डैम आ जाना। टाइम बता दो कितने बजे आओगे तो हम देख लेंगे और आ जाएंगे। आप कितने बजे तक आ सकते हो।
  • बच्ची के पिता- टाइम तो लगेगा न यार भाई। एकदम से इतनी जल्दी तो कुछ नहीं होगा। ऐसा तो है नहीं कि अपन पैसा रखे बैठे हैं 14 लाख रुपए आप मांग रहे हो। लाख, 50 हजार की बात होती तो चलो एक डेढ़ घंटे में ला देते।
  • अपहरणकर्ता- चलो भाईसाहब 10 बजे, डेढ़ बजे, चार बजे, सुबह जितने बजे आ पाओ।
  • बच्ची के पिता- मैं घर पर चर्चा कर लूं।

इसी दौरान बच्ची के रोने की आवाज आने लगती है।

  • अपहरणकर्ता- आपसे बोलना चाह रहा हूं कि कितने बजे आ जाओगे आप।
  • बच्ची के पिता- ढाई तीन घंटे मानो आप कम से कम।
  • अपहरणकर्ता- तीन घंटे। भाईसाहब सिंगल गाड़ी से आना पड़ेगा आपको। जीप के साथ नहीं आएंगे। मोटरसाइकिल से आना पड़ेगी नहीं तो आप जीप भरकर पुलिस को लेकर आ जाएं।
  • बच्ची के पिता- और काहे से आऊंगा। बच्ची को ठंड नहीं लगेगी। मैं अकेला अपनी गाड़ी से आ जाऊंगा।
  • अपहरणकर्ता- आप तो मोटरसाइकिल से अकेले आ जाना। पैसे दे जाना और अपनी बच्ची ले जाना। जो तालाब की पार है उस पर आप गाड़ी खड़ी कर देना। हमसे बात कर लेना और जहां हम बुलाएंगे वहां आ जाना।
  • बच्ची के पिता- ठीक है।
  • अपहरणकर्ता- राघौगढ़ से आगे रामनगर है। वहां आकर पूछ लेना संजय सागर डैम। डांबर की रोड गई है सीधी। वहां आकर फोन लगा लेना। अब ये मोबाइल बंद हो रहा है।
  • बच्ची के पिता- ठीक है।
  • अपहरणकर्ता- मात्र दो घंटे की वार्निंग है। (इसके बाद कॉल कट जाता है।)
बच्ची प्रियल के किडनैप के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया।

बच्ची प्रियल के किडनैप के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया।

किडनैपिंग की खबर मिलते ही सक्रिय हुईं पुलिस टीमें घटना की सूचना मिलते ही आरोन सहित जिले की पुलिस सक्रिय हुई। SP संजीव कुमार सिंहा ने तत्काल टीमें गठित कीं। इसके अलावा राघौगढ़ सहित आसपास के थानों की पुलिस को भी सक्रिय किया गया। आरोन पुलिस ने CCTV खंगाले, तो दो बाइक पर चार लोग दिख गए। एक बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में बच्ची भी दिख गई। कैमरे खंगालते हुए पुलिस को पता चला कि बच्ची को आरोन से राघौगढ़ तरफ ले गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में अलग अलग दिशाओं में रवाना हुई।

इसी बीच बच्ची के पिता को अपहरणकर्ताओं का कॉल आया। बच्ची के परिवार वाले आरोन थाने में ही थी। वहीं पर अपहरणकर्ताओं से बात हुई। उन्होंने फिरौती के रूप में 14 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने नॉर्मल कॉल किया। साथ ही संजय सागर डैम की तरफ पैसे लेकर बुलाया। क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने नॉर्मल कॉल किया था, ऐसे में पुलिस के पास तत्काल उनकी लोकेशन आ गई। पुलिस की एक टीम संजय सागर डैम और दूसरी टीम ककरुआ गांव रवाना की गई।

किडनैपर से बच्ची प्रियल को वापस लेकर आई पुलिस।

किडनैपर से बच्ची प्रियल को वापस लेकर आई पुलिस।

आरोपियों पर दबाव बढ़ा तो मीडिएटर से हुई बात किडनैपर को पता चल गया था कि पुलिस की टीम लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही है। उधर, परिवार की हालत लगातार खराब होती जा रही थी। रात लगभग 9 बजे पुलिस की एक मध्यस्थ से बात हुई। अपहरणकर्ताओं से उसके जरिए बच्ची को लौटाने की बात हुई। मीडिएटर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम बच्ची को लेने रवाना हो गई। इसी बीच पुलिस की एक गाड़ी अपहरणकर्ताओं के काफी करीब पहुंच गई। टीम तो उन्हें नहीं देख पाई, लेकिन उन्होंने पुलिस की गाड़ी को देख लिया। अपहरणकर्ताओं को लगा कि पुलिस उन्हें पकड़ ही लेगी। पुलिस की गाड़ी देखकर वह बच्ची को बिना लौटाए भाग गए।

इस वजह से इंतजार और बढ़ गया। 9:30 बजे फिर मध्यस्थ के जरिए संपर्क हुआ। इस बार बच्ची को लौटाने के लिए दूसरी जगह चुनी गई। आरोन-राघौगढ़ रोड पर आरोन से कुछ दूरी पर अपहरणकर्ता मध्यस्थ को बच्ची सौंपकर भाग गए। मध्यस्थ के पास बच्ची पहुंच चुकी थी। फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस और बच्ची के पिता उसे लेने रवाना हुआ। रात लगभग 10 बजे बच्ची सकुशल मिल गई।

पुलिस ने बच्ची प्रियल को किडनैपरों से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बच्ची प्रियल को किडनैपरों से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया।

गुरुवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने कल्याण सिंह भील, सोनू पिता कल्याण सिंह भील निवासी खेरखेडी थाना उनारसीकला जिला विदिशा और पवन पिता वंशीलाल भील निवासी नारायणपुरा थाना उनारसीकला जिला विदिशा को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें पढ़ें…

दादा की गोद से छीनकर 6 महीने की मासूम अगवा:बाइक सवार बदमाशों ने मांगी 14 लाख की फिरौती, बच्ची को 4 घंटे में छुड़ाया

गुना के आरोन में बाइक सवार बदमाशों ने दादा की गोद से छीनकर 6 महीने की मासूम का अपहरण कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने 14 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस के एक्टिव होने से एक मध्यस्थ के जरिए अपहरणकर्ताओं ने करीब 4 घंटे बाद बच्ची को वापस लौटा दिया। पूरी खबर पढ़ें

6 महीने की मासूम का अपहरण करने वाले गिरफ्तार:दादा की गोद से बच्ची को छीना था, 14 लाख की मांगी थी फिरौती

जिले के आरोन इलाके में बच्ची के अपहरण मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों को परिवार से 7 लाख रुपए लेने थे, इस कारण उन्होंने बच्ची का अपहरण कर 14 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। अपहरण की घटना आरोन कस्बे की सरस्वती कॉलोनी में शनिवार शाम को हुई थी। पूरी खबर पढ़ें

#मह #क #मसम #क #कडनप #फरत #क #लए #कल #कडनपर #न #बचच #क #पत #क #कभ #भय.. #कभ #भईसहब #कह #पढ़ए #पच #मनट #क #बतचत #Guna #News
#मह #क #मसम #क #कडनप #फरत #क #लए #कल #कडनपर #न #बचच #क #पत #क #कभ #भय.. #कभ #भईसहब #कह #पढ़ए #पच #मनट #क #बतचत #Guna #News

Source link