बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना की एक टुकड़ी आतंकियों के निशाने पर थी, जो ट्रेनिंग पूरी कर एक अन्य ट्रेन से क्वेटा लौट रही थी। हमला आत्मघाती हमलावर ने किया, जो बीएलए की फिदायी इकाई माजिद ब्रिगेड का सदस्य था।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 09 Nov 2024 10:06:47 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Nov 2024 10:29:02 AM (IST)
एजेंसी, क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भीषण ब्लास्ट हुआ है। धमाके में 20 लोगों मारे गए। 30 से अधिक घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह एक आतंकी हमला था, जिसे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अंजाम दिया। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने डॉन की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुए विस्फोट में एक दर्जन से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर है। विस्फोट के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म से पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया कि हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी लेते हैं।
वक्तव्य के मुताबिक, आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक इकाई पर फिदायीन हमला किया गया, जब वे इन्फैंट्री स्कूल में कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे। हमले को बीएलए की फिदायी इकाई माजिद ब्रिगेड ने अंजाम दिया था।
आत्मघाती हमलावर के निशाने पर थी सेना
शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि हमला आत्मघाती हमलावर ने किया है। जिस समय हमला हुआ, उस समय रेलवे स्टेशन पर आर्मी की मौजूदगी भी थी। हो सकता है कि सेना को निशाना बनाकर हमला किया गया हो।
Source link
#Quetta #Railway #Station #Blast #पशवर #क #लए #रवन #हन #वल #थ #यतर #टरन #तभ #पलटफरम #पर #हआ #बलसट #पकसतन #क #कवट #म #क #मत
https://www.naidunia.com/world-quetta-railway-station-blast-in-pakistan-many-dead-and-injured-see-photo-video-8358627