रतलाम के जावरा फाटक से सेजावता तक 4.12 किमी में बन रहे फोरलेन में पहलवान साहब (बाबा) की दरगाह का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा है। प्रशासन ने हिस्से को हटाने के लिए नोटिस दिया है। प्रशासन दरगाह से जुड़े जिम्मेदारों के साथ आज (शनिवार) को कलेक्ट्रेट में
.
जावरा फाटक से सेजावता तक फोरलेन बनाने का शुरुआती कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा है। शनिवार शाम को निर्माण कार्य के बीच में आ रहे दरगाह के हिस्से का प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां पहुंचकर निरीक्षण किया था।
21 मीटर जगह चाहिए, मिल रही 14-16 मीटर पीडब्ल्यूडी के ईई अनुराग सिंह के अनुसार फोरलेन के लिए 21 मीटर जगह चाहिए। दरगाह और मस्जिद के पास में साढ़े 14 मीटर से लेकर 16 मीटर तक ही जगह मिल रही है। बाकी की जगह पर अतिक्रमण है। इसे हटाने के लिए प्रशासन ने नोटिस दिया है। इसके बाद दरगाह से जुड़े कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह का निरीक्षण किया।
सभी का पक्ष सुना जाएगा तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि दरगाह के लिए .1 (पाइंट 1) आरा ही जमीन अलॉट है। यहां रोड बनाने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके इसलिए दरगाह से जुड़े जिम्मेदारों की बैठक शनिवार को रखी है। सभी का पक्ष सुना जाएगा। इसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल प्रशासन द्वारा दरगाह पर अतिक्रमण वाले स्थान पर लाल निशान भी लगाए हैं। इसके बाद एक मुस्लिम युवक ने वीडियो वायरल किया है। वीडियो में वह समाज के लोगों में धार्मिक भावना भड़काने का प्रयास कर रहा है। दरगाह पर लोगों को इकट्ठा होने की अपील कर रहा है।
हालांकि, वीडियो पुलिस व प्रशासन तक पहुंच गया है। पुलिस ने युवक को बुलाकर समझाइश दी है। एएसपी राकेश खाखा के अनुसार यदि कोई शिकायत मिली तो केस भी दर्ज करेंगे। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने वालों पर नजर रखी जा रही है।
#फरलन #नरमण #क #बच #आ #रह #दरगह #परशसन #आज #बठक #कर #लग #नरणय #भड़कऊ #मसज #करन #वल #पर #रहग #नजर #Ratlam #News
#फरलन #नरमण #क #बच #आ #रह #दरगह #परशसन #आज #बठक #कर #लग #नरणय #भड़कऊ #मसज #करन #वल #पर #रहग #नजर #Ratlam #News
Source link