0

कचरा समझकर फेंक दी थी गहनों से भरी पोटली, इसके बाद जो हुआ वो फिल्मी स्टोरी से कम नहीं

पीथमपुर के सेक्टर नंबर तीन में रहने वाले परिवार की महिला ने छठ पूजा के लिए सोने के गहने पोटली में बांधकर रख दिए थे। घर के सदस्य ने उसे कचरा समझकर गाड़ी में फेंक दिया। इसके बाद जब महिला ने उसे ढूंढा तो पोटली नहीं मिली। फिर परिवार ने नगर पालिका अधिकारी से संपर्क किया और इसके बाद जाकर पोटली मिली।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 09 Nov 2024 10:27:28 AM (IST)

Updated Date: Sat, 09 Nov 2024 10:50:24 AM (IST)

गहनों से भरी पोटली गाड़ी नंबर 24 से ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंच गई थी। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. घर के अंदर छठ पूजा की तैयारी चल रही थी।
  2. महिला ने जेवर पोटली में संभालकर रखे थे।
  3. ढूंढने के लिए परिवार ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचा।

नईदुनिया न्यूज, इंडोरामा (धार) (Pithampur News)। पीथमपुर में एक परिवार ने कचरा समझकर गहनों की पोटली कचरा गाड़ी में डाल दी। गाड़ी ने कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डाल दिया। जब परिवार को पता चला तो वह जोन प्रभारी के पास गए। जोन प्रभारी ने नपा कर्मचारियों को ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा और पोटली ढूंढकर वापस दिया।

जानकारी के अनुसार सेक्टर नंबर 3 पीथमपुर में किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार की महिला ने छठ पूजा के लिए अपने सोने के गहने निकालकर अलग रख दिए थे। घर के किसी अन्य सदस्य ने उस पोटली को कचरा समझकर कचरा गाड़ी नंबर 24 में डाल दिया।

naidunia_image

गाड़ी ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा डंप कर दिया

गाड़ी ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंची और कचरा डंप कर दिया। छठ पूजा समाप्त होने के बाद महिला को गहनों का ध्यान आया तो उन्होंने ढूंढना शुरू किया। कुछ देर में समझ आया कि गहनों की पोटली को कचरा गाड़ी में डाल दिया।

परिवार वालों ने बगदून नपा जोन प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता से संपर्क किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को गहने ढूंढने के कार्य पर लगा दिया। इस दौरान महेश पुरी सहित अन्य कर्मचारियों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर कचरे के ढेर में पोटली ढूंढी, जिसमें सोने की चेन, अंगूठी और कान की बाली निकली।

naidunia_image

धार में रेकी कर जब्त की 425 किलो पॉलीथिन

धार शहर में एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद व्यापारियों द्वारा सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा था। इसी पर नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई।

नपा की टीम ने धार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 425 किलो पॉलीथिन सहित डिस्पोजल और अन्य सामग्री जब्त कर 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि आगे सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका की टीम सुबह आठ बजे थोक सब्जी मंडी पहुंची। यहां तीन व्यापारियों को सिंगल यूज पॉलीथिन बेचते हुए पाया गया। टीम ने उनके पास से 74 किलो पालीथिन जब्त कर तीन हजार रुपये का चालान काटा। इसके बाद दोपहर 11 बजे टीम ने फिर से कार्रवाई करते हुए सलूजा प्लास्टिक, विजय गुप्ता, शैलेष गर्ग, लक्की जैन और गोपाल राठी के यहां से 350 किलो सिंगल यूज पालीथिन और डिस्पोजल सामग्री जब्त की और 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdhar-pithampur-news-bundle-of-jewellery-was-thrown-away-thinking-it-was-garbage-municipality-employees-returned-it-8358636
#कचर #समझकर #फक #द #थ #गहन #स #भर #पटल #इसक #बद #ज #हआ #व #फलम #सटर #स #कम #नह