0

Traffic Police Challan: इंदौर में एक चौराहे पर तोड़ा सिग्नल, तो अगले पर बन जाएगा चालान

इंदौर शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के साथ सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक हुई। इस बैठक में शहर के ट्रैफिक को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे बड़ा फैसला तो यह है कि अगर एक चौराहे पर सिग्नल तोड़ा है, तो अगले चौराहे पर ऑन द स्पॉट चालान बनाया जाएगा।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 09 Nov 2024 09:28:28 AM (IST)

Updated Date: Sat, 09 Nov 2024 10:12:59 AM (IST)

इंदौर कलेक्टर ने ट्रैफिक सुधार को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

HighLights

  1. इंदौर शहर में नए पार्किंग एरिया भी बनाए जाएंगे।
  2. शहर में पीकआवर में जाम लगना आम हो गया है।
  3. ट्रैफिक के अनुसार सिग्नल टाइमिंग में होगा बदलाव।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Traffic Police Indore)। इंदौर शहर के बेतरतीब यातायात को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के यातायात को सुधारने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि शहर में नए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।

स्थान चयन के लिए सर्वे किया जाएगा। इसके साथ ट्रैफिक सिग्नल के टाइमिंग का भी पुनर्निधारण किया जाएगा। जल्द ही नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के लिए चालानी कार्रवाई में भी बदलाव होगा। अगर एक चौराहे पर सिग्नल तोड़ा तो अगले चौराहे पर ही ऑन द स्पाट चालान कट जाएगा।

शहर के सभी मुख्य चौराहों और सड़कों पर पीकअवर में जाम लगना आम बात हो गई है। यातायात नियमों का उल्लंघन भी जमकर होता है। बेहतर यातायात को लेकर बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा और निर्णय लिए गए।

naidunia_image

जिसके तहत शहर में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी एजेंसी तय कर सर्वे कराएगी। यह सर्वे पार्किंग क्षेत्र की उपलब्धता, पार्किंग की जरूरत, जमीन, वित्तीय संसाधन आदि बिंदुओं पर किया जाएगा।

यातायात दबाव के अनुसार हो सिग्नल टाइमिंग

बैठक में चौराहों पर लगे यातायात सिग्नल को लेकर भी चर्चा की गई। वर्तमान में चौराहों पर जो यातायात सिग्नल लगे हैं, उनकी टाइमिंग यातायात दबाव के अनुसार नहीं है, जिससे इन चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है। इन स्थानों पर सिग्नल का समय यातायात दबाव के अनुरूप होगा, तो यातायात सुगम रूप से चलेगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर रियल टाइम कार्रवाई की जाए। अगर वाहन चालक एक चौराहे पर यातायात नियम का उल्लंघन करता है, तो तुरंत ही सूचना देकर अगले चौराहे पर उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाए।

naidunia_image

आबाद होगा नायता मुंडला बस स्टैंड

सितंबर माह में शुरू हुए नायता मुंडला आइएसबीटी से चंद बसों का संचालन किया जा रहा है। अब नवलखा बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों का भी नायता मुंडला बस स्टैंड से संचालन किया जाएगा। इसको लेकर भी चर्चा हुई। बड़ा गणपति ब्रिज निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्शन का प्लान तैयार करने के लिए कहा। आईएसबीटी कुमेड़ी से बसों के संचालन के संबंध में भी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।

Source link
#Traffic #Police #Challan #इदर #म #एक #चरह #पर #तड #सगनल #त #अगल #पर #बन #जएग #चलन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-if-you-break-a-signal-at-one-road-square-you-will-be-issued-a-challan-at-next-one-8358623