0

Organ Donation : जाते-जाते 4 लोगों की जिंदगी ‘रोशन’ कर गईं मनीषा, यहां 58वीं बार बना ग्रीन कॉरिडोर | Organ Donation Manisha rathore brighten lives of 4 people before died Green Corridor created in indore 58th time

सीएचएल के चिकित्सकों ने मनीषा के परिजन को ब्रेनडेड होने के बाद अंगदान की जानकारी दी। मनीषा की बेटी ने दुख की इस घड़ी में भी दूसरों को जीवन दान कराने का फैसला लिया। इसके बाद मनीषा की दोनों किडनी और आंखें 4 लोगों को दान की गईं।

यह भी पढ़ें- चांदी के कड़े चुराने के लिए काट दिए महिला के पैर, नाले में फेंका शव

58वीं बार शहर में बना ग्रीन कॉरिडोर

इसके लिए शुक्रवार शाम को शहर में 58वीं बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष और संभागायुक्त दीपक सिंह, सचिव डॉ. संजय दीक्षित, मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट के जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने ऑर्गन डोनेशन की प्रक्रिया पूरी कराई।

यह भी पढ़ें- सागर SP विकास सहवाल की कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

इस तरह बने दो ग्रीन कॉरिडोर

पहला ग्रीन कॉरिडोर शाम 6.45 बजे केयर सीएचसी अस्पताल से राजश्री अपोलो अस्पताल के लिए बनाया गया। 6.52 बजे एंबुलेंस राजश्री अपोलो पहुंची। वहीं, दूसरा ग्रीन कॉरिडोर केयर सीएचएल अस्पताल से शाम 6.45 बजे बनाया गया। एंबुलेंस शाम 6.50 बजे एमिनेंट अस्पताल पहुंची। ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पहला 7 मिनट और दूसरा ऑर्गन अस्पतालों तक पहुंचाई गई।

Source link
#Organ #Donation #जतजत #लग #क #जदग #रशन #कर #गई #मनष #यह #58व #बर #बन #गरन #करडर #Organ #Donation #Manisha #rathore #brighten #lives #people #died #Green #Corridor #created #indore #58th #time
https://www.patrika.com/indore-news/organ-donation-manisha-rathore-brighten-lives-of-4-people-before-died-green-corridor-created-in-indore-58th-time-19134225