0

US Election: नेवादा फतह करने के बाद ट्रंप पहुंचे 300 के पार, 20 साल बाद बना रिकॉर्ड – India TV Hindi

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति। - India TV Hindi

Image Source : PTI
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका के प्रमुख राज्यों में शुमार नेवादा में भी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का परचम फहरा दिया है। अमेरिका के कई राज्यों में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। इस चुनाव में ट्रंप को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। नेवादा फतह करने के बाद ट्रंप के कुल इलेक्टोरल वोटों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। बता दें कि अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को नेवादा राज्य में विजय का परचम लहरा कर 20 साल बाद यहां रिपब्लिकन पार्टी का झंडा फहराया है।

इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने यहां जीत दर्ज की थी। उनके बाद से पहली बार यह राज्य और इसके छह ‘इलेक्टोरल वोट’ रिपब्लिकन पार्टी के पास लौटे हैं। इससे पहले 2004 में बुश ने इस राज्य से जीत हासिल की थी। ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रहीं कमला हैरिस ने इस साल राज्य में कई बार प्रचार किया। नेवादा की ज्यादातर काउंटी ग्रामीण हैं और इसने 2020 में ट्रंप के लिए भारी मतदान किया था। लेकिन डेमोक्रेट जो.बाइडेन ने उस समय दो सबसे घनी आबादी वाली काउंटी वैशू और क्लार्क से जीत हासिल की थी। एसोसिएटेड प्रेस ने ट्रंप के विजयी होने की जानकारी दी।

ट्रंप के इलेक्टोरल वोटों की संख्या 300 पार

नेवादा में जीत के साथ ट्रंप के कुल इलेक्टोरल वोटों की संख्या 301 हो गई है। अभी तक वह 295 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके थे। जबकि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए सिर्फ 270 इलेक्टोरल वोटों की ही जरूरत होती है। कमला हैरिस के पास अब तक केवल 226 इलेक्टोरल वोट हैं। नेवादा अमेरिका का 7वां सबसे व्यापक और 34वां सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। यहां की मौजूदा जनसंख्या 2023 के आंकड़ों के अनुसार 32 लाख के करीब है। (एपी)

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में “सांसों पर इमरजेंसी”, सरकार को करना पड़ा “लॉकडाउन”, स्कूल, सड़कें और पार्क सब बंद

इंडोनेशिया में फटा भयानक ज्वालामुखी, 10 किलोमीटर ऊंचे लावा-राख के उत्सर्जन से मचा हाहाकार

 

Latest World News



Source link
#Election #नवद #फतह #करन #क #बद #टरप #पहच #क #पर #सल #बद #बन #रकरड #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-election-2024-trump-also-wins-nevada-republican-party-wins-after-20-years-2024-11-09-1089334