इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में आंवला नवमी के महापर्व पर अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जाएगा। शनिवार को भट्टी पूजन किया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास और भक्त मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
.
पं.व्यास ने बताया कि मंदिर में रविवार को आंवला नवमी के अवसर पर चलित भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के ही मैदान में ही भक्तों को दोने में नुक्ति और भजिए का प्रसाद वितरित किया जाएगा। यह दोनों करीब 200 ग्राम का रहेगा। हालांकि यहां रामभाजी, पूड़ी, नुक्ति, भजिए की प्रसादी तैयार की जाएगी। परंपरानुसार इंदौर के 101 मंदिरों में इस प्रसादी को मंदिरों में भोग के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही रणजीत हनुमान मंदिर में भी बाबा को अन्नकूट का भोग अर्पित किया जाएगा। मैदान में चलित भंडारे की व्यवस्था होने से कम समय में ज्यादा भक्त प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे।
रविवार को आंवला नवमी के मौके पर सुबह 10 रणजीत बाबा का महाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद बाबा का श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर में पुष्प बंगला सजाया जाएगा। शाम को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। शाम को 6 बजे रणजीत बाबा की महाआरती की जाएगी। शाम 6.30 बजे से प्रसाद वितरण शुरू हो जाएगा। 50 हजार भक्तों के लिए नुक्ति-भजिए की प्रसादी तैयार कराई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रणजीत हनुमान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में हजारों की संख्या में भक्त प्रसादी ग्रहण करने आते है। व्यवस्थाओं को देखते हुए इस बार चलित भंडारे का आयोजन किया गया है, ताकि भक्तों को परेशानी न हो। प्रसादी वितरण के लिए भक्त मंडल के सैकड़ों भक्त व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
#शर #रणजत #हनमन #मदर #म #अननकट #महतसव #रववर #क #चलत #भडर #म #भकत #क #मलग #परसद #मदर #म #जएग #परसद #Indore #News
#शर #रणजत #हनमन #मदर #म #अननकट #महतसव #रववर #क #चलत #भडर #म #भकत #क #मलग #परसद #मदर #म #जएग #परसद #Indore #News
Source link